शिमला: हिमाचल पुलिस भर्ती पेपर (Himachal Police Constable Recruitment Exam) आज रविवार को दोबारा आयोजित करवाया गया. एग्जाम 12 बजे से शुरू हुआ, लेकिन एक घंटे तक चलने वाले पेपर के लिए अभ्यर्थियों को तीन घंटे पहले ही परीक्षा केंद्रों पर बुला लिया गया था.अभ्यर्थियों को कड़ी सुरक्षा और चेकिंग के बाद परीक्षा केद्र में भेजा गया. परीक्षा के लिए प्रदेश में करीब 81 केंद्र बनाए गए थे.
पेपर लीक होने के बाद परीक्षा हुई थी रद्द: पेपर लीक होने के बाद पुलिस परीक्षा रद्द कर दी गई थी. हिमाचल में 1,334 कॉन्स्टेबल के लिए करीब 75,687 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दिया. पेपर लीक मामले में फंसे 116 आरोपी अभ्यर्थी परीक्षा में नहीं बैठ सके. अभ्यर्थियों को परीक्षा देने के लिए परिवहन निगम की बसों में निशुल्क यात्रा सुविधा दी गई. परीक्षा केंद्रों में पहुंचे अभ्यर्थियों ने कहा कि पहले भी इसी तरह के सुरक्षा इंतजाम किए गए थे. बावजूद इसके पेपर लीक हुआ. उन्होंने कहा कि दोबारा से ऐसी संभावनाएं नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि परीक्षा को लेकर डर है क्योंकि जिन अभ्यर्थियों ने पुलिस पेपर पास कर लिया कर लिया था, उन्हें दोबारा से पेपर देना पड़ रहा है. ऐसे में सरकार को आगे से इस तरह की चीजों का ध्यान रखना चाहिए.
पेपर लीक होने के कारण तनाव में आ गए थे अभ्यर्थी:वहीं, अभ्यर्थियों के साथ आए उनके अभिभावकों ने भी पेपर को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की. अभिभावकों ने कहा कि पेपर लीक के बाद से बच्चे तनाव में आ गए थे. क्योंकि उनके बच्चों को पहले अच्छे अंक आये थे. जिससे निराशा व तनाव होना लाजमी है.
पेपर लीक मामले में 46 एजेंट समेत अब तक कई अभ्यर्थी गिरफ्तार: पेपर लीक मामले (Himachal Police Paper Leak) में पुलिस ने अभी तक 46 एजेंट, 116 अभ्यर्थी व 9 अभिभावक गिरफ्तार किए गए हैं, जिनमें से 47 अभी भी पुलिस हिरासत में हैं. हिरासत में लिए गए पेपर लीक में एजेंट दिल्ली, बिहार, राजस्थान, यूपी और उतराखंड सहित 12 राज्यों के गिरोह के लोग संलिप्त हैं. हिमाचल के किन्नौर लाहौल स्थिति और शिमला को छोड़कर सभी जिले के अभ्यर्थियों को पेपर पैसे से बेचे गए. सबसे ज्यादा कांगड़ा जिले के 91 अभ्यर्थी गिरफ्तार हुए हैं.
हिमाचल में पुलिस कॉन्स्टेबलों के पदों की भर्ती के लिए 27 मार्च 2022 को लिखित परीक्षा का आयोजन किया था. उस वक्त परीक्षा में 74,757 उम्मीदवार शामिल हुए. इनमें से 26,346 ने लिखित परीक्षा पास की थी. जबकि 47,365 असफल रहे. 1046 उम्मीदवार अनुपस्थित रहे. कॉन्स्टेबलों के पदों के लिए कुल 1,87,476 आवेदन प्राप्त हुए थे. हिमाचल प्रदेश पुलिस कॉन्स्टेबलों के 1334 पदों के लिए 27 मार्च को हुई लिखित परीक्षा से पूर्व ही प्रश्नपत्र लीक हो गया था.