हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शिमला में नशे के काले कारोबार पर पुलिस का शिकंजा, 848 ग्राम चरस समेत तस्कर गिरफ्तार - shimla news

शिमला के तारादेवी में पुलिस ने 848 ग्राम चरस समेत एक शख्स को गिरफ्तार किया है. तारादेवी में बस चेकिंग के दौरान पुलिस ने तस्कर को पकड़ा है.

charas recovered in Shimla
चरस बरामद शिमला

By

Published : Feb 16, 2020, 9:57 PM IST

Updated : Feb 16, 2020, 10:29 PM IST

शिमला: राजधानी शिमला के तारादेवी में पुलिस ने 848 ग्राम चरस समेत एक शख्स को गिरफ्तार किया है. तारादेवी में बस चेकिंग के दौरान पुलिस ने तस्कर को पकड़ा है.

जानकारी के अनुसार तारादेवी में पुलिस की टीम ने सराहन-चंडीगढ़ रूट वाली एचआरटीसी बस में बैठे एक व्यक्ति को तलाशी के दौरान चरस समेत पकड़ा. तस्कर ने चरस को कपड़े से लपेटा हुआ था और बाहर से प्लास्टिक की टेप लगाई हुई थी. आरोपी की पहचान महेश धीरू निवासी पटियाला के तौर पर हुई है. बताया जा रहा है कि आरोपी चरस लेकर पटियाला की तरफ जा रहा था.

एसपी शिमला ओमापति जम्वाल ने मामले की पुष्टि कर बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई कर रही है. आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पुलिस चरस के कारोबारी को बिल्कुल भी बदार्शत नहीं करेगी.

ये भी पढ़ें:सर्वसम्मति से प्रदेश कनिष्ठ अभियंता संघ के अध्यक्ष बने राजीव शर्मा, जेएल कांटा बने महासचिव

Last Updated : Feb 16, 2020, 10:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details