शिमला:राजधानी में बीते शनिवार को 7वीं कक्षा की छात्रा के फंदा लगाकर आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने बुधवार को छात्रा के स्कूल जाकर पूछताछ की. पुलिस मामले की जांच कर रही है और घटना से जुड़े तथ्यों का पता लगाने की कोशिश कर रही है.
पुलिस इस एंगल से भी छात्रा के खुदकुशी के मामले की जांच कर रही है कि कहीं छात्रा ने पढ़ाई के दबाव के कारण खुदकुशी तो नहीं की है या कोई अन्य वजह है. पुलिस ने छात्रा के स्कूल पहुंचकर स्टाफ से बातचीत कर तथ्य जुटाएं है.