हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

रोहतक से किन्नौर आ रहे युवक से प्रशासन ने की पूछताछ, किया क्वॉरेंटाइन - किन्नौर न्यूज

जनजातीय जिला में इन दिनों डीएम ने लॉकडाउन के साथ धारा 144 लगाई है. ऐसे में बाहरी राज्यों के लोगों पर जिला में प्रवेश करने पर प्रतिबंध लगाया गया है. जिसके चलते जिला के प्रवेश द्वार पर रोहतक से किन्नौर आ रहे युवक का एक मामला सामने आया है. पुलिस ने युवक किया क्वॉरेंटाइन

किन्नौर कोरोना वायरस
किन्नौर.

By

Published : Mar 30, 2020, 11:29 PM IST

किन्नौरः कर्फ्यू के बीच रोहतक से किन्नौर आ रहे एक युवक को पुलिस ने स्वास्थ्य जांच के बाद क्वॉरेंटाइन कर दिया है. युवक किन्नौर का रहने वाला बताया जा रहै है. लॉकडाउन होने के बाद युवकरोहतक से किन्नौर आ रहा था. पुलिस ने युवक की किन्नौर के प्रवेश द्वार पर ही रोककर कर स्वास्थ्य जांच की और क्वॉरेंटाइन कर दिया.

इस बारे में किन्नौर उपायुक्त ने कहा कि युवक हरियाणा के रोहतक से सफर कर किन्नौर की ओर आ रहा था. ऐसे में पुलिस ने जिला के प्रवेश द्वार पर युवक से पूछताछ कर इस युवक को क्वॉरेंटाइन कर दिया है और प्रशासन ने इसके खाने-पीने की व्यवस्था भी कर दी है. जब तक क्वॉरेंटाइन का समय पूरा नहीं होता तब तक युवक पर प्रशासन व पुलिस की निगरानी बनी रहेगी.

वीडियो रिपर्ट

स्वास्थ्य विभाग भी युवक की लगातार देखरेख करेगा. जिससे युवक के स्वास्थ्य पर किसी भी तरह का खतरा न हो सके. बता दें कि इससे पहले भी बाहरी राज्यों में फंसे तीन लोगों ने इसी तरह किन्नौर में घुसने की कोशिश की थी. पुलिस ने सभी को क्वॉरेंटाइन किया और डॉक्टरों ने उनके स्वास्थ्य जांच भी की थी. फिलहाल ये सभी लोग ठीक हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details