शिमला: राजधानी शिमला सहित जिला शिमला में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हो गई है. वीरवार को लक्कड़ बाजार चौकी में जवानों के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद चौकी को तीन दिनों के लिए बंद कर दिया है. संबंधित चौकी की शिकायतें सदर थाना में दर्ज की जाएगी. कोरोना संक्रमित (corona cases in shimla) आए तीन जवानों के संपर्क में आए अन्य जवानों के कोरोना टेस्ट करवाए गए हैं. एहतियात के तौर पर चौकी को सील कर दिया गया है. इसके अलावा एसपी कार्यालय में भी तीन जवान कोरोना पॉजिटिव आए हैं.
पुलिस ने इन जवानों के संपर्क में आए अन्य जवानों के कोरोना टेस्ट करवाकर उन्हें क्वारंटाइन होने के आदेश जारी कर दिए हैं. शिमला जिले में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. बीते बुधवार को जिले में 225 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे, जबकि बीते मंगलवार को 80 मामले कोरोना पॉजिटिव के सामने आए थे. इसी तरह सोमवार को 57 और बीते शनिवार और रविवार को 43-43 मामले सामने आए थे.