शिमला: राजधानी में हरियाणा की युवती के साथ चलती कार में हुए दुष्कर्म के मामले में एक बार फिर नया मोड़ आया है. अब इस घटना का एक चश्मदीद सामने आया है. घटनास्थल पर मौजूद चश्मदीद ने पुलिस को बताया है कि उस रात वो अपने घर के पास कार पार्क कर रहा था. इसी बीच लड़की दौड़ते हुए उसकी तरफ आई और कहा- अंकल जी मुझे बचाओे.
ये भी पढ़ें: भूकंप के झटकों से हिला मंडी, खुली जगहों की ओर भागे लोग
चश्मदीद ने बताया कि लड़की ने उसकी गाड़ी के अंदर घुसने की कोशिश की और पूछा कि ये कौन सी जगह है. इसी बीच उसके हाथ में मोबाइल भी था. मैंने उसे जगह का नाम बताया. लड़की की स्थिति को देखकर वो घबरा गया था. मैंने उससे कहा कि मेरा घर पास में है. मैं घर से अपनी पत्नी को बुला लाता हूं, फिर उसके बाद पुलिस को कॉल करते हैं.