हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

किन्नौर: पोवारी से 27 जनवरी को लापता हुए सुधीर का नहीं मिला कोई सुराग, यहां पहले भी एक युवक हो चुका है गुम - crime news himachal

किन्नौर जिले के पोवारी से 27 जनवरी को अचानक संदिग्ध हालत में लापता हुए युवक का 5 दिन बाद भी किन्नौर पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लग पाया है. लापता हुए युवक की (Missing Boy Sudhir From Powari) तलाश में जुटी हुई है, लेकिन अभी तक फिलहाल पुलिस के हाथ कुछ नहीं लग पाया है. इस विषय को लेकर मंगलवार को सापनी गांव के ग्रामीण व लापता युवक के परिवारजन डीसी किन्नौर आबिद हुसैन सादिक से मिले और इस घटना की उच्च स्तरीय जांच करने की मांग की है.

Missing Boy Sudhir From Powari
पोवारी से सुधीर लापता

By

Published : Feb 1, 2022, 3:09 PM IST

किन्नौर:किन्नौर जिले में पिछले दो वर्षो से नेशनल हाइवे-5 पर लोगों के लापता होने के मामले सामने आए हैं. ऐसे में अब तक लापता लोगों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस लगातार लापता लोगों की तलाश कर रही है, लेकिन सफलता हासिल नहीं हो रही. कारण क्या है यह अब तक किसी भी एजेंसियों को पता नहीं चल सका है.

जिला किन्नौर के पोवारी समीप बीते वर्ष अक्टूबर माह के आसपास जिले के भावाघाटी का एक युवक अचानक लापता हुआ था. जिसे पुलिस ने लगातार दो महीने तलाश किया, लेकिन युवक नहीं मिला. ठीक इसी तरह के रहस्यमयी तरीके से अब जिले के सापनी गांव के युवक सुधीर का (Missing Boy Sudhir From Powari) निजी वाहन 27 जनवरी को पोवारी समीप सड़क के एक किनारे पलटी हुई मिली पर सुधीर का कुछ पता नहीं चला है.

लापता सुधीर के परिवार वालों ने डीसी किन्नौर को सौंपा ज्ञापन

इस विषय को लेकर मंगलवार को सापनी गांव के ग्रामीण व लापता युवक के परिवारजन डीसी किन्नौर आबिद हुसैन सादिक से मिले और इस घटना की उच्च स्तरीय जांच करने की मांग की है. लगातार 5 दिनों से लापता सुधीर के परिवार वाले परेशान हैं और सुधीर की घर वापसी का इंतजार कर रहे हैं. वहीं, डीसी किन्नौर ने परिवारजनों व ग्रामीणों को सुधीर को ढूंढने का आश्वासन दिया. इसके अलावा घटनास्थल के आसपास और घटना की रात सुधीर के साथ जो भी दोस्त साथ थे उनसे पूछताछ करने का आश्वासन दिया है.

सापनी पंचायत के उपप्रधान प्यार चंद ने मिडिया को जानकारी देते हुए बताया की सुधीर (Missing Boy Sudhir From Powari) सापनी गांव का युवक है और उसका स्वभाव बिकुल सामान्य था. उसका गांव में लोगों से व्यवहार भी बहुत अच्छा था. न किसी से झगड़ा न किसी से बैर रखता था. 27 जनवरी को जब रातभर वह घर नहीं आया तो उसके परिवारजनों ने पंचायत प्रतिनिधियों को इस बात की जानकारी दी. ऐसे में अगले दिन पुलिस को इस विषय में शिकयत दी गई और जब लापता सुधीर को पुलिस तलाशने लगी तो उसका वाहन पोवारी समीप सड़क पर पलटी हुई मिली, लेकिन युवक का अबतक कोई पता नहीं. ऐसे में 5 दिनों से उसके परिवारजन परेशान हैं जिसको लेकर आज डीसी किन्नौर को ज्ञापन के माध्यम से इस घटना में उच्च स्तरीय जांच की मांग रखी गयी है.

वहीं, एसपी किन्नौर अशोक रत्न ने भी फोन सम्पर्क माध्यम से बताया की लापता युवक की (Missing Boy Sudhir From Powari) तलाश जारी है और वे भी आज घटनास्थल पर छानबीन में शामिल हुए हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस को यह भी पता चला है की लापता युवक के साथ उसके कुछ दोस्त भी घटना की रात साथ थे. ऐसे में अन्य युवकों से भी पूछताछ जारी है और सापनी गांव के लापता युवक को घटनास्थल व उसके आसपास पुलिस लगातार तलाश रही है.

ये भी पढ़ें:मंडी पीओ सेल टीम को सफलता, नोएडा से पकड़ा उद्घोषित अपराधी

ABOUT THE AUTHOR

...view details