शिमलाः आईजीएमसी बॉयज हॉस्टल रैगिंग मामले में एफआईआर दर्ज करने के बाद बुधवार को पुलिस ने रमन हॉस्टल में दबिश दी और वहां सबूत जुटाए. पुलिस ने मौके पर मौजूद सभी से गहन पूछताछ की और सीसीटीवी फुटेज को भी बारीकियों से खंगाल रही है. हॉस्टल में पुलिस ने सुबह से दोपहर बाद तक तक जारी रखी.
यही नहीं, पुलिस ने ड्यूटी पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों से भी जानकारी जुटाई. पुलिस पीड़ित छात्र से भी पूछताछ कर रही है. इस बारे में एसपी शिमला मोहित चावला ने बताया कि मेडिकल हॉस्टल में मारपीट का मामला सामने आया है. प्राथमिक जांच में यह रैगिंग का मामला है. पुलिस ने आईजीएमसी के प्रिंसिपल से रिपोर्ट तलब की है और आरोपी व पीड़ित छात्रों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं. मामले की जांच की जा रही है.
गौरतलब है कि प्रदेश के सबसे बड़े मेडिकल कालेज आईजीएमसी के बॉयज हॉस्टल में फिर से रैगिंग हुई है. पुलिस ने रैगिंग एक्ट के तहत सदर थाने में मामला दर्ज किया है. दोनों सीनियर छात्रों विनय मिन्हास और गुलशेर चौहान कौ आईजीएमसी से निष्कासित कर दिया है. रैगिंग का आरोप जूनियर डॉक्टर ने अपने सीनियरों पर लगाया है.