हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कोरोना को लेकर बेफिक्र शिमलावासी, पुलिस ने मास्क नहीं पहनने पर काटे 2222 चालान - हिमाचल प्रदेश न्यूज

सरकार ने मास्क न पहनने पर हजार रुपये का जुर्माना लगाया है, तब से जिला भर में करीब 2,222 चालान पुलिस ने काटे गए हैं. इससे अब तक 10 लाख 16 हजार 400 रुपये इन लोगों से वसूल किए गए हैं.

Shimla police
Shimla police

By

Published : Nov 27, 2020, 6:12 PM IST

शिमला: राजधानी शिमला में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ते जा रहे है जिसे देखते हुए हाल ही में मास्क ना पहनने पर हजार रुपये चालान का प्रावधान किया गया था. चालान की राशि बढ़ाने के बावजूद भी लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं.

सरकार ने मास्क न पहनने पर हजार रुपये का जुर्माना लगाया है, तब से जिला भर में करीब 2,222 चालान पुलिस ने काटे गए हैं. इससे अब तक 10 लाख 16 हजार 400 रुपये इन लोगों से वसूल किए गए हैं.

वीडियो.

नियमों की उल्लंघना कर रहे शिमलावासी

एसपी शिमला मोहित चावला ने बताया कि लोगों को बार-बार आगाह किया जा रहा है कि वह नियमों का पालन करें लेकिन लोग फिर भी नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. पुलिस नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.

एसपी शिमला की लोगों से अपील

पुलिस नियम तोड़ने वाले लोगों के चालान काट रही है. उन्होंने कहा कि रात कर्फ्यू के दौरान भी पुलिस फोर्स शहर में तैनात की गई हैं और वह खुद भी आए दिन शहर में रात्रि कर्फ्यू के दौरान गश्त कर रहे हैं. उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि नियमों का पालन करें ताकि करो ना संक्रमण की चेन तोड़ी जा सके.

शिमला में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ा

गौरतलब है कि जिले में कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे है. पुलिस प्रशासन ने लोगों से कोविड नियमों का पालन करने की अपील की है लेकिन फिर भी लोग लापरवाही कर रहे हैं. शिमला में पहले एक दिन में एक दो मामले होते थे. वहीं, अब 230 मामले तक एक दिन में आने लगे हैं और मौत भी प्रतिदिन 5,6 हो रही है.

पढ़ें:कुल्लू में जनजीवन पर बर्फ'भारी', 125 ट्रांसफार्मर और 41 पेयजल योजनाएं प्रभावित

ABOUT THE AUTHOR

...view details