शिमला: राजधानी शिमला में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. जिले में अभी भी 100 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं जबकि मौत का आंकड़ा भी बढ़ा है. आंकड़ों की बात की जाए तो अकेले राजधानी शिमला में 203 लोगों की कोरोना से मौत कोरोना हो चुकी है. इसके बावजूद लोग कोरोना नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं.
नियमों का पालन न करने पर पुलिस कर रही चालान
लोगों के कोरोना नियमों का पालन न करने पर पुलिस प्रशासन कार्रवाई कर रहा है. पुलिस प्रशासन के मुताबिक अभी तक 3 हजार 243 लोगों के चालान काटे जा चुके हैं. इसमें 19 लाख 45 हजार 900 रुपये का जुर्माना वसूला गया है. गुरुवार को 50 चालान काटे गए. बुधवार को शिमला पुलिस ने जिले में 42 चालान किए. इसमें शहर के सदर थाना क्षेत्र के तहत 22, छोटा शिमला में 6, बालूगंज में 5, ढली, नेरवा, रोहड़ू और जुब्बल थाना क्षेत्र में दो-दो चालान किए गए.
लोग नहीं कर रहे कोरोना नियमों का पालन
कोटखाई थाना क्षेत्र में भी बिना मास्क पहने एक व्यक्ति का चालान किया गया. इन लोगों से करीब 40 हजार का जुर्माना वसूला गया. शहर के बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग की लोग जमकर धज्जियां उड़ा रहे हैं. बाजारों में लोग सामाजिक दूरी की अनदेखी कर खरीदारी कर रहे हैं. अस्पतालों में भी कोरोना नियमों पर पूरी तरह पालन नहीं हो रहा है.