शिमला: हिमाचल पुलिस ने कॉन्स्टेबल भर्ती प्रश्नपत्र लीक मामले (Himachal Police Recruitment paper leak case) में पहली चार्जशीट 91 लोगों के खिलाफ दायर करने के बाद अब इसी मामले में 61 लोगों के खिलाफ दूसरी चार्जशीट अदालत में दायर कर दी है. सीआईडी की तरफ से सीजेएम शिमला की अदालत (CJM Shimla court) में दायर की गई. दूसरी चार्जशीट में 21 बिचौलिए, 3 अभ्यर्थियों के परिजन और 37 अभ्यर्थियों को आरोपी बनाया गया है.
पुलिस अब तक कॉन्स्टेबल भर्ती प्रश्नपत्र लीक मामले में 128 आरोपियों के खिलाफ अदालत में आरोप पत्र दाखिल कर चुकी है. अदालत में दायर की गई दूसरी चार्जशीट में मंडी जिले के 27, हमीरपुर जिले के 11, उना जिले के 7, कुल्लू जिले के 4, सिरमौर जिले के 6, बिलासपुर और चंबा जिले के 3-3 आरोपियों को नामजद किया गया है. ये आरोपी मंडी जिले से 8 बिचौलिए और 19 उम्मीदवार, हमीरपुर जिले से 7 बिचौलिए, 1 परिजन और 3 उम्मीदवार , उना जिले से 1 बिचौलिया, 6 उम्मीदवार, कुल्लू जिले से 1 बिचौलिया और 3 उम्मीदवार, सिरमौर जिले से 2 बिचौलिए, 4 उम्मीदवार के साथ बिलासपुर जिले से 1 बिचौलिया, 1 परिजन और 1 उम्मीदवार के अलावा चंबा जिले के 1 बिचौलिया, 1 परिजन और 1 उम्मीदवार शामिल हैं.