शिमलाःजिला के ढली पुलिस थाना के तहत लाठी डुमेहर गांव में पुलिस ने शनिवार को अफीम की खेती को नष्ट किया. खेत में कुल 830 अफीम के पौधे थे. पुलिस ने ये कार्रवाई गुप्त सूचना मिलने के आधार पर की थी. वहीं, मामले की पुष्टि डीएसपी ट्रैफिक शिमला कमल वर्मा ने की है.
पुलिस ने अफीम की खेती की नष्ट
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लाठी डुमेहर गांव में एक व्यक्ति के खेत में अफीम की खेती होने की सूचना मिली थी. जिस पर पुलिस कार्रवाई की. यह अफीम प्रेम सिंह नामक व्यक्ति ने अपने खेत में ऊगाई थी. पुलिस ने मौके पर पाया की खेत में सेब का बगीचा लगाया गया है और उसी के बीच अफीम के पौधे उगाए गए थे.
व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज
पुलिस के मुताबिक जिस व्यक्ति ने यह अफीम उगाई है वह घर पर नहीं था. ऐसे में अब पुलिस उस व्यक्ति की तलाश कर रही है. पुलिस ने ढली थाना के मामला दर्ज कर लिया है.
ये भी पढ़ें-पालमपुर के अवधेश बने लेफ्टिनेंट, स्वॉर्ड ऑफ ऑनर के साथ स्वर्ण पदक से हुए सम्मानित