हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शिमला में कोरोना नियमों की उड़ रहीं धज्जियां, जानें क्यों रिज मैदान पर पुलिस से उलझ पड़े पर्यटक - शिमला में कोरोना

हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण (Corona Cases in Himachal) का खतरा एक बार फिर मंडराने लगा है. ऐसे में पुलिस प्रशासन ने भी कोरोना नियमों को लेकर सख्ती करनी शुरू कर दी है. शुक्रवार को रिज मैदान पर जब पुलिस कर्मचारियों ने (Police cut challan in shimla) बिना मास्क लगाए रिज मैदान पर घूम रहे पर्यटकों को रोका और उनसे मास्क लगाने को कहा, तो वह पुलिस के साथ ही उलझ पड़े और बात तू-तू, मैं-मैं तक पहुंच गई.

People not following covid protocols
शिमला में कोविड नियमों का उल्लंघन.

By

Published : Jan 7, 2022, 5:18 PM IST

Updated : Jan 7, 2022, 8:22 PM IST

शिमला:हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण का खतरा एक बार फिर मंडराने (Corona cases in Himachal) लगा है. हिमाचल की बात करें, तो यहां पिछले कुछ दिनों से प्रतिदिन 100 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं. बीते वीरवार को प्रदेश में 498 कोरोना के मामले सामने आए थे. ऐसे में पुलिस प्रशासन ने कोरोना नियमों को लेकर सख्ती करनी शुरू कर दी है.

पुलिस अब शहर के भीड़-भाड़ वाले इलाकों जैसे माल रोड और रिज मैदान पर बिना मास्क घूम रहे लोगों से नियमों का पालन करने का आग्रह कर रही है. पुलिस को यदि कोई बिना मास्क (Police cut challan in shimla) के घूमता नजर आ जाता है, तो पहले उसे समझाया जाता है और अगर वह नहीं मानता, तो उसका चालान किया जाता है. हालांकि कुछ पर्यटक समझाने के बावजूद भी उल्टा पुलिस से ही उलझ रहे हैं.

वीडियो.

ऐसा ही एक मामला राजधानी के रिज मैदान पर शुक्रवार दोपहर बाद देखने को मिला. जब पुलिस कर्मचारियों ने बिना मास्क लगाए रिज मैदान पर घूम रहे पर्यटकों को रोका और उनसे मास्क लगाने को (Tourist in shimla) कहा, तो वह पुलिस के साथ ही उलझ पड़े और बात तू-तू, मैं-मैं तक पहुंच गई. गौरतलब है कि इससे पहले भी शिमला में ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं.

अक्सर होता यह है कि जब पुलिस पर्यटकों को मास्क लगाने को कहती है, तो पर्यटक पुलिस के साथ बदसलूकी करने लगते हैं. शुक्रवार को भी पर्यटक मास्क को लेकर पुलिस के साथ उलझ (Tourist places in shimla) पड़े. हालांकि पुलिस ने पर्यटकों को सिर्फ मास्क लगाने को ही कहा था, ऐसे में पुलिस (Shimla police) भी पर्यटकों से परेशान है कि यदि वह किसी को मास्क लगाने को कहते हैं, तो लोग उल्टा उनके साथ ही बदसलूकी करने लगते हैं.

ये भी पढ़ें:कुल्लू और मंडी में नशा तस्करों पर कार्रवाई! 1 किलो 144 ग्राम चरस व 10 ग्राम हेरोइन बरामद

Last Updated : Jan 7, 2022, 8:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details