हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

लाइसेंस दिखाने के बावजूद काट दिया 7 हजार का चालान, सीएम हेल्पलाइन पर की शिकायत - shimla latest hindi news

शिमला शहर में एक युवक ने पुलिस पर बेवजह चालान काटने और बेवजह परेशान करने का आरोप (Police cut a challan of 7 thousand in Shimla) लगाया है. पीड़ित युवक ने इसकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन में की है. इसके साथ ही युवक का कहना है कि अगर कोई कार्रवाई नहीं की गई तो वह कोर्ट भी जाने के तैयार है. वहीं, डीएसपी ट्रैफिक अजय भारद्वाज का कहना है कि इस पूरे मामले की जांच की जाएगी.

Police cut a challan of 7 thousand in Shimla
लाइसेंस दिखाने के बावजूद काट दिया 7 हजार का चालान.

By

Published : May 22, 2022, 1:00 PM IST

शिमला: शहर में एक युवक ने शिमला पुलिस पर परेशान करने और बेवजह चालान काटने का आराेप (Police cut a challan of 7 thousand in Shimla) लगाया है. युवक ने इसकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन और डीएसपी ट्रैफिक काे लिखित में की है. जानकारी के मुताबिक युवक ने शिकायत दी है कि वह लक्कड़ बाजार के साथ लगते बड़श में रहता है.

जानकारी के अनुसार युवक शनविार शाम काे बड़श के पास अपनी बुलेट के साथ खड़ा था, इसी दौरान शिमला पुलिस हेड कॉन्स्टेबल अजय शर्मा वहां आए और उन्हाेंने बेवजह ही ड्राइविंग लाइसेंस न हाेने का चालान काट दिया, जबकि लाइसेंस दिखा दिया गया था. जाे चालान काटा गया है, इसमें सबसे बड़ा सेक्शन लाइसेंस के बिना ड्राइविंग वाहन (driving vehicle without license) लगाया है, जिसमें फाइन 5000 रुपये और कुल चालान 7000 रुपये का किया गया है.

शिकायतकर्ता का कहना है कि, वो अपनी बुलेट के पास खड़ा था, इसी बीच पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल अजय शर्मा आए और बुलेट की चाबी निकाल ली. इस दौरान युवक ने पूछा कि उसा क्या कसूर है. इसके बाद उसका चालान काट दिया गया. युवक का कहना है कि अगर सीएम हेल्पलाइन और डीएसपी अजय भारद्वाज की ओर से इस मामले में काेई कार्रवाई नहीं की गई ताे वो काेर्ट की शरण लेगा.

ये सेक्शन लगाए गए

  • IPC 179....1000 रुपये फाइन
  • IPC 181...5000 रुपये फाइन
  • Conclusion:IPC 194...1000 रुपये फाइन

इस पूरे मामले की जांच की जाएगी:वहीं, डीएसपी ट्रैफिक अजय भारद्वाज (Shimla DSP Traffic Ajay Bhardwaj) का कहना है कि इस पूरे मामले की जांच की जाएगी. एक युवक ने मुझसे शिकायत की है. आखिर पूरा मामला क्या है, इस बारे में हेड कॉन्स्टेबल से भी पूछा जाएगा, अगर किसी तरह की गड़बड़ी पाई गई ताे कार्रवाई हाे सकती है.

ये भी पढ़ें:अधेड़ को बाइक स्टंट करना पड़ा भारी, पुलिस ने काटा चालान, देखें वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details