शिमला: हिमाचल प्रदेश सरकार ने पुलिस कॉन्स्टेबलों (Police constables in Himachal) को बड़ी राहत देते हुए क्लर्कों और अन्य समकक्ष श्रेणियों की तर्ज पर ही पे बैंड और ग्रेड पे के वित्तीय लाभ देने की अधिसूचना जारी कर दी है. सरकार के वित्त विभाग ने बुधवार को पुलिस कॉन्स्टेबलों की संशोधित पे बैंड देने की अधिसूचना जारी कर दी है.
जयराम सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार क्लर्कों और अन्य कर्मचारियों को दो साल अनुबंध पर नियुक्ति और अनुबंध अवधि के पूरा होने के बाद दो साल पूरा करने पर संशोधित पे बैंड (Police constables get benefit of pay band in Himachal ) के ये लाभ मिलते. पुलिस कॉन्स्टेबलों को भी इतनी ही अवधि यानी चार साल बाद पे बैंड और ग्रेड पे के लाभ मिलेंगे. इससे पहले पुलिस कॉन्स्टेबलों को ये लाभ आठ साल बाद मिलते थे.