हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

शिमला: अब हिमाचल में पुलिस कॉन्स्टेबलों को भी चार साल बाद पे बैंड और ग्रेड पे का मिलेगा लाभ

By

Published : Apr 20, 2022, 9:57 PM IST

हिमाचल प्रदेश सरकार ने पुलिस कॉन्स्टेबलों (Police constables in Himachal) को बड़ी राहत देते हुए क्लर्कों और अन्य समकक्ष श्रेणियों की तर्ज पर ही पे बैंड और ग्रेड पे के वित्तीय लाभ देने की अधिसूचना जारी कर दी है. अधिसूचना के मुताबिक कॉन्स्टेबलों को प्रवेश स्तर पर 5910-20200 रुपये का पे बैंड और 1900 रुपये के ग्रेड पे का लाभ मिलेगा.

Police constables in Himachal
हिमाचल में पुलिस कॉन्स्टेबल.

शिमला: हिमाचल प्रदेश सरकार ने पुलिस कॉन्स्टेबलों (Police constables in Himachal) को बड़ी राहत देते हुए क्लर्कों और अन्य समकक्ष श्रेणियों की तर्ज पर ही पे बैंड और ग्रेड पे के वित्तीय लाभ देने की अधिसूचना जारी कर दी है. सरकार के वित्त विभाग ने बुधवार को पुलिस कॉन्स्टेबलों की संशोधित पे बैंड देने की अधिसूचना जारी कर दी है.

जयराम सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार क्लर्कों और अन्य कर्मचारियों को दो साल अनुबंध पर नियुक्ति और अनुबंध अवधि के पूरा होने के बाद दो साल पूरा करने पर संशोधित पे बैंड (Police constables get benefit of pay band in Himachal ) के ये लाभ मिलते. पुलिस कॉन्स्टेबलों को भी इतनी ही अवधि यानी चार साल बाद पे बैंड और ग्रेड पे के लाभ मिलेंगे. इससे पहले पुलिस कॉन्स्टेबलों को ये लाभ आठ साल बाद मिलते थे.

अधिसूचना के मुताबिक कॉन्स्टेबलों को प्रवेश स्तर पर 5910-20200 रुपये का पे बैंड और 1900 रुपये के ग्रेड पे का लाभ मिलेगा. इन्हें 7,810 रुपये का प्रारंभिक वेतन मिलेगा. एक जनवरी 2015 के बाद इन्हें 10,300-34,800 रुपये का पे बैंड मिलेगा, जबकि 3200 रुपये की ग्रेड पे मिलेगी. यह पे बैंड और ग्रेड पे उस अवधि के पूरा करने पर मिलेगी, जो अनुबंध सेवा और जमा दो साल की नियमित सेवा के बराबर होगी.

ये भी पढ़ें:हिमाचल की धरती-हिमाचल का पर्यावरण, फिर भी देवभूमि की जनता महंगा सीमेंट खरीदने को मजबूर

ABOUT THE AUTHOR

...view details