हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शिमला में कर्फ्यू के बीच बिक रही शराब, 3 लोगों से 6 बोतलें शराब बरामद - हिमाचल न्यूज

शिमला में रविवार को जहां पुलिस ने 30 बोतलें शराब की पकड़ी है. वहीं, सोमवार को काट रोड पर तीन लोगों से छह बोतलें शराब की बरामद की गई. ये तीनों बैग में शराब की बोतलें बेचने के लिए ले जा रहे थे. पुलिस ने शक के आधार पर इनकी तलाशी ली तो बैग से शराब की बोतलें बरामद की.

liquor in Shimla
शिमला में शराब बरामद

By

Published : Apr 6, 2020, 8:46 PM IST

Updated : Apr 6, 2020, 9:07 PM IST

शिमला: कोरोना वायरस को लेकर लगाए गए कर्फ्यू के चलते शराब के ठेके भी बंद रखे गए है लेकिन राजधानी शिमला में ब्लैक में शराब की सप्लाई की जा रही है. लोगों को दोगुना दामों पर शराब बेची जा रही है.

बता दें कि रविवार को जहां पुलिस ने 30 बोतलें शराब की पकड़ी है. वहीं, सोमवार को काट रोड पर तीन लोगों से 6 बोतलेे शराब की बरामद की. ये तीनों बैग में शराब की बोतलें बेचने के लिए ले जा रहे थे. पुलिस ने शक के आधार पर इनकी तलाशी ली तो बैग से शराब की बोतलें बरामद की जिसके बाद इन्हें सदर थाने ले जाया गया.

वीडियो रिपोर्ट

वहीं, डीसी अमित कश्यप ने कहा कि कोरोना वायरस के बाद कर्फ्यू लगाया गया है और शराब की दुकानें भी बंद रखी गई है. शहर में शराब बेचने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है और जो लोग भी ऐसे शराब बेच रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि शहर में शराब बेचने का मामला ध्यान में आया है. इसको लेकर पुलिस को सख्त निर्देश जारी किए जाएंगे और ऐसे लोगो के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि कोरोना के कारण कर्फ्यू के चलते भले ही शराब के ठेके बंद कर दिए गए है, लेकिन शहर में दोगुने दामों पर शराब खरीद रहे है. शहर के अधिकतर क्षेत्रों में चोरी छिपे शराब बेची जा रही है.

ये भी पढ़ें:राजकीय सम्मान के साथ हुआ शहीद बालकृष्ण का अंतिम संस्कार, शहर में गूंजे भारत माता की जय के नारे

Last Updated : Apr 6, 2020, 9:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details