शिमला: राजधानी का रिज मैदान शनिवार को उस समय लोगों के आकर्षण का केंद्र बना गया जब रिज मैदान पर कोरोना योद्धाओं के सम्मान में पुलिस बैंड द्वारा बजाई गई मधुर धुन गूंजने लगी. दरअसल गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार देश भर में 1 अगस्त से 15 अगस्त तक कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में ये मधुर धुनें बजाई जा रही हैं.
कोरोना योद्धाओं के सम्मान में पुलिस बैंड की मधुर धुनों से गुंजा ऐतिहासिक रिज मैदान - honour of Corona warriors
शनिवार को शिमला का ऐतिहासिक रिज मैदान कोरोना योद्धाओं के सम्मान में पुलिस बैंड द्वारा बजाई गई मधुर धुनों गूंज उठा. हिंदी और पहाड़ी धुनों को सुनने के लिए राहगीरों के पांव ठहर गए.
![कोरोना योद्धाओं के सम्मान में पुलिस बैंड की मधुर धुनों से गुंजा ऐतिहासिक रिज मैदान Police band played songs of patriotism in honor of Corona warriors](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8343279-thumbnail-3x2-shimla.jpg)
बता दें कि जिला के रिज मैदान में भी पुलिस बैंड की मधुर धुनों ने पूरा माहौल संगीतमय कर दिया. हिंदी व पहाड़ी धुनों को सुनने के लिए राहगीरों के पांव ठहर गए. पुलिस बैंड के सब इंस्पेक्टर रघुबीर सिंह ने बताया कि 15 अगस्त को देश आजादी की 74वीं वर्षगांठ मनाएगा. इसी बीच कोरोना योद्धा जैसे डॉक्टर्स, नर्स, पुलिस के सम्मान में पुलिस बैंड द्वारा देश भक्ति गानों की धुन बजाई जा रही हैं, क्योंकि कोरोना संकट काल में वो अपनी जान की परवाह किए बिना कोरोना पीड़ितों की सेवा कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:ढालपुर में बन रहे सबवे की छत का निर्माण कार्य हुआ पूरा, इस दिन से शुरू होगी आवाजाही