हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मेरा रंग दे बंसती चोला...रिज मैदान पर पुलिस बैंड से निकली धुनें...पर्यटक बजाते रहे तालियां - Ridge ground shimla

पहाड़ों की राजधानी शिमला का रिज मैदान पुलिस बैंड से निकली राष्ट्रीय गीतों की धुनों मेरा रंग दे बंसती चोला... सहित हिंदी नगमों से गुलजार हो गया. वहीं, पर्यटकों की बड़ी संख्या में उपस्थिति ने कार्यक्रम को और ऊंचाई प्रदान कर दी. पुलिस आर्केस्ट्रा का यह सिलसिला हर शाम को 4 दिन तक चलेगा.

रिज मैदान
रिज मैदान

By

Published : Aug 10, 2021, 7:55 PM IST

शिमला: आजादी की 75वीं सालगिरह का जश्न पहाड़ों की राजधानी में मंगलवार से शुरू हो गया. रिज मैदान (ridge ground) पर पुलिस बैंड (police band) का आयोजन किया गया. यह चार दिन तक चलेगा. इसमें राष्ट्रीय गीतों (national songs) सहित फिल्मी धुनों को भी बजाया जाएगा. मंगलवार शाम को डीजीपी संजय कुंडू (DGP Sanjay Kundu) भी पहुंचे और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. इस दौरान बड़ी संख्या में पर्यटकों ने ठहरकर धुनों का आनंद उठाया.



डीजीपी संजय कुंडू ने बताया 4 दिनों तक रिज मैदान पर पुलिस आर्केस्ट्रा (Police Orchestra) का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विभिन्न धुनों को बजाया जाएगा. उन्होंने कहा स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाना है, इसलिए पुलिस भी पुलिस बैंड के साथ इस जश्न को मना रही है. आने वाले पर्यटक अगले 4 दिनों तक पुलिस बैंड का लुत्फ उठा सकेंगे.

वीडियो.

बता दें कि समर फेस्टिवल (summer festival) के दौरान रिज मैदान पर पुलिस बैंड का आयोजन किया जाता था, लेकिन इस बार आयोजन नहीं हो सका, लेकिन अब घूमने आने वाले पर्यटकों को अगले 4 दिनों तक पुलिस बैंड पर मनपसंद धुनों को सुनने का मौका मिलेगा. डीजीपी ने बैंड बजाने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित भी किया. इस मौके पर आईजी हिमांशु मिश्रा (IG Himanshu Mishra) सहित अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: विधासभा में बोले CM जयराम- विपक्ष ने स्वास्थ्य मंत्री का जवाब नहीं सुना और कर दिया वॉकआउट

ABOUT THE AUTHOR

...view details