शिमला: आजादी की 75वीं सालगिरह का जश्न पहाड़ों की राजधानी में मंगलवार से शुरू हो गया. रिज मैदान (ridge ground) पर पुलिस बैंड (police band) का आयोजन किया गया. यह चार दिन तक चलेगा. इसमें राष्ट्रीय गीतों (national songs) सहित फिल्मी धुनों को भी बजाया जाएगा. मंगलवार शाम को डीजीपी संजय कुंडू (DGP Sanjay Kundu) भी पहुंचे और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. इस दौरान बड़ी संख्या में पर्यटकों ने ठहरकर धुनों का आनंद उठाया.
डीजीपी संजय कुंडू ने बताया 4 दिनों तक रिज मैदान पर पुलिस आर्केस्ट्रा (Police Orchestra) का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विभिन्न धुनों को बजाया जाएगा. उन्होंने कहा स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाना है, इसलिए पुलिस भी पुलिस बैंड के साथ इस जश्न को मना रही है. आने वाले पर्यटक अगले 4 दिनों तक पुलिस बैंड का लुत्फ उठा सकेंगे.