हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

संजौली में दो अलग मामलों में 278 ग्राम चरस बरामद, तीन युवक गिरफ्तार - शिमला न्यूज

संजौली पुलिस ने चरस के साथ के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. एसएचओ ढली देशराज गुलेरिया ने बताया कि पुलिस नशे को खत्म करने में लगी हुई है. साथ ही नशा तस्करों को पकड़ रही है. उन्होंने कहा कि दो मामलों में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

चरस
चरस

By

Published : Mar 9, 2021, 7:10 PM IST

शिमलाःजिला में नशे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं, पुलिस ने भी नशा तस्करों को पकड़ने के लिए कमर कस ली है. ताजा मामले में तीन लोगों को संजौली पुलिस ने चरस के साथ गिरफ्तार किया है.

मिली जानकारी के अनुसार ढली पुलिस को सूचना मिली कि ठियोग से एक कार में नशा तस्कर शिमला की तरफ आ रहें है. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कार को संजौली में तलाशी के लिए रोका.

200 ग्राम चरस के साथ दो युवक गिरफ्तार

जांच करने पर पुलिस ने गाड़ी से 200 ग्राम चरस बरामद की गई. जिसके बाद पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया. युवक की पहचान सतपाल व शांता के रूप में हुई है.

वीडियो रिपोर्ट.

दूसरे मामले में 78 ग्राम चरस बरामद

वहीं, एक अन्य मामले में संजौली नवबहार में पुलिस ने नरेश नामक युवक से 25 से 78 ग्राम चरस बरामद की है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर दिया है.

जांच में जुटी पुलिस

इस संबंध में एसएचओ ढली देशराज गुलेरिया ने बताया कि पुलिस नशे को खत्म करने में लगी हुई है. साथ ही नशा तस्करों को पकड़ रही है. उन्होंने कहा कि दो मामलों में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ें:CM और महेंद्र सिंह के विस क्षेत्र पर मेहरबानी! जल जीवन मिशन के तहत 44,395 लाख के टेंडर आवंटित

ये भी पढ़ें:सड़क सुविधा का अभाव, 25 किमी पैदल चलकर मरीज को पहुंचाया अस्पताल

ABOUT THE AUTHOR

...view details