शिमलाःजिला में नशे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं, पुलिस ने भी नशा तस्करों को पकड़ने के लिए कमर कस ली है. ताजा मामले में तीन लोगों को संजौली पुलिस ने चरस के साथ गिरफ्तार किया है.
मिली जानकारी के अनुसार ढली पुलिस को सूचना मिली कि ठियोग से एक कार में नशा तस्कर शिमला की तरफ आ रहें है. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कार को संजौली में तलाशी के लिए रोका.
200 ग्राम चरस के साथ दो युवक गिरफ्तार
जांच करने पर पुलिस ने गाड़ी से 200 ग्राम चरस बरामद की गई. जिसके बाद पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया. युवक की पहचान सतपाल व शांता के रूप में हुई है.
दूसरे मामले में 78 ग्राम चरस बरामद