शिमला: राजधानी में पर्यटकों से 1 लाख 40 हजार की ठगी मामले में पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. सदर पुलिस ने 6 सिंतबर को पर्यटकों की शिकायत पर मामला दर्ज किया था.
पुलिस के पास पहुंची शिकायत में मोहाली सेक्टर-78 की रहने वाली महिला ने बताया कि वह 27 अगस्त 2021 को अपने पति अंकित लाल के साथ शिमला घूमने आई थी. अगले दिन यानी 28 अगस्त को वह मालरोड पर घूमने के लिए पति के साथ पहुंची. यहां पर काफी भीड़ थी और कुछ लोग टूरिस्टों को विभिन्न तरह के पैकेज के बारे में बता रहे थे.
महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि जब वह मालरोड पर घूम रहे थे तो उन्हें वहां पर अमरीश और नीतीश नाम के दो लाेग मिले, उन्होंने कहा कि वह लोगों को लक्की कूपन दे रहे हैं, अगर वह कार्ड को स्क्रैच करते हैं तो जो भी उपहार आएगा उन्हें वह इनाम मिलेगा. ऐसे में उन्होंने कूपन ले लिया और कूपन में एक उपहार भी मिला जिसके बाद वे उन्हें होटल ब्रिज व्यू प्रीमियम ले गए.
पुलिस ने जांच के दौरान लकी कूपन योजना से संबंधित सभी दस्तावेज व सामग्री बरामद कर ली है. जिसमें लैपटॉप, स्वाइप मशीन और विभिन्न प्रकार के फॉर्म शामिल है . आरोपी की पहचान नितेश कुमार यादव(29 वर्ष), पुत्र बिंदेश्वरी प्रसाद यादव, निवासी ग्राम गोपीडीह, जिला बांका बिहार, रजनीकांत पांडे(25 वर्ष) पुत्र स्व.रामजी पांडे, जिला गाजीपुर, उत्तर प्रदेश, अरुण चौधरी पुत्र(27 वर्ष) संतनगर, बुराड़ी, उत्तरी दिल्ली, अमरीश दुबे(27 वर्ष), पुत्र बशिस्ता दुबे, निवासी बोकारो थर्मल और निष्ठा कुमारी (27 वर्ष) पुत्री दीपन सिंह, जिला हजारीबाग, झारखंड के तौर पर हुई है.
ये भी पढ़ें :कांग्रेस को झटका, पंचायत प्रधान और कई वार्ड सदस्यों ने थामा बीजेपी का दामन