शिमला:महिला से ऑनलाइन ठगी करने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने नोएडा से गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों ने महिला को नौकरी का झांसा देकर उसे 36 हजार रुपए का चूना लगाया था. वहीं, ठगी (Online fraud in shimla) के बाद महिला ने बालूगंज थाना में शिकायत दर्ज करवाई थी. ऐसे में पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और दोनों को नोएडा से पकड़ा.
आरोपियों की पहचान श्याम व नीरज के रूप में हुई है. यह दोनों नोएडा से कम करते थे. आरोपियों को शिमला लाया गया है और दोनों से पुछताछ जारी है. पुलिस ने मिली जानकारी के (Online Job fraud in shimla) अनुसार शहर के टूटीकंडी में नौकरी के नाम पर महिला से की गई ठगी के मामले में दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एफआईआर दर्ज होने बाद मामले की जांच के लिए एक टीम गठित की गई थी.
तकनीकी जांच में खुलासा हुआ था कि अपराधी नोएडा (Shimla Police arrested accused from Noida) से काम कर रहे थे. आरोपी नीरज भाटी और श्याम कसाना को नोएडा से गिरफ्तार किया गया है. इनके खिलाफ आईटी एक्ट की धारा 66डी सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस को दी शिकायत में भाविकता सयाल, पुत्री चंद्र शेखर सयाल, निवासी पलकाया एनक्लेव थर्ड फ्लोर टूटीकंडी ने कहा कि उनके मोबाइल पर एचडीएफसी बैंक में नौकरी के लिए कॉल आया था.