शिमलाः राजधानी शिमला के मुंडाघाट में प्राचीन हनुमान मंदिर में चोरी के मामले में गिरफ्तार किए आरोपियों ने पुलिस के सामने वारदात के राज उगलने शुरू कर दिए हैं. रिमांड पर चल रहे ओरोपियों ने पुलिस के समक्ष यह कबूला है कि उन्होंने मंदिर से सोना व चांदी चोरी कर स्पाटू में दो ज्वैलर्स को बेचा है. इस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों ज्वैलर्स को गिरफ्तार कर लिया है. ये दोनों मामा-भांजा हैं.
मामा-भांजे की स्पाटू में ज्वैलर्स की दुकान है. बताया जा रहा है कि मंदिर से चोरी किया सोना कुछ ज्वैलर्स ने गला दिया है और कुछ अभी बरामद किया जाना है. पुलिस अब यह भी पता लगा रही है कि चोरी किया सोना पहले भी इन्होंने इन दोनों ज्वेलर्स के पास बेचा है या नहीं. जल्द ही पुलिस इस मामले में अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार करेगी.
गौरतलब है कि मुंडाघाट हनुमान मंदिर से शातिर गिरोह करीब 4 लाख 50 हजार की मूर्तियां और सोने-चांदी के गहने चोरी करके ले गया था. चोरी की गई मूर्तियों में राधा, कृष्ण, शिव-पार्वती व नंद गोपाल की मूर्तियां शामिल थीं. इनमें पुलिस ने कुछ मूर्तियां बरामद कर ली थीं और कुछ के बारे में पुलिस को जानकारी अब मिलना शुरू हो गई है. मुंडाघाट में मंदिर से चोरी की यह वारदात 11 सितंबर की रात को सामने आई थी. तभी पुलिस ने इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया था.