हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मुंडाघाट मंदिर चोरी मामले में 2 और गिरफ्तारियां, आरोपियों ने ज्वैलर्स को बेचे थे गहने - शिमला क्राइम न्यूज

शिमला के मुंडाघाट में प्राचीन हनुमान मंदिर में चोरी के मामले में पुलिस ने अब दो अन्यों आरोपियों को पकड़ा है. इन दो आरोपियों ने पहले पकड़े गए आरोपियों से चोरी के गहने खरीदे थे. यह गिरोह 8 से 10 चोरी के मामलों में संलिप्त बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस की इस मामले की जांंच जारी है.

Mundaghat temple theft case
Mundaghat temple theft case

By

Published : Sep 21, 2020, 10:57 PM IST

शिमलाः राजधानी शिमला के मुंडाघाट में प्राचीन हनुमान मंदिर में चोरी के मामले में गिरफ्तार किए आरोपियों ने पुलिस के सामने वारदात के राज उगलने शुरू कर दिए हैं. रिमांड पर चल रहे ओरोपियों ने पुलिस के समक्ष यह कबूला है कि उन्होंने मंदिर से सोना व चांदी चोरी कर स्पाटू में दो ज्वैलर्स को बेचा है. इस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों ज्वैलर्स को गिरफ्तार कर लिया है. ये दोनों मामा-भांजा हैं.

मामा-भांजे की स्पाटू में ज्वैलर्स की दुकान है. बताया जा रहा है कि मंदिर से चोरी किया सोना कुछ ज्वैलर्स ने गला दिया है और कुछ अभी बरामद किया जाना है. पुलिस अब यह भी पता लगा रही है कि चोरी किया सोना पहले भी इन्होंने इन दोनों ज्वेलर्स के पास बेचा है या नहीं. जल्द ही पुलिस इस मामले में अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार करेगी.

गौरतलब है कि मुंडाघाट हनुमान मंदिर से शातिर गिरोह करीब 4 लाख 50 हजार की मूर्तियां और सोने-चांदी के गहने चोरी करके ले गया था. चोरी की गई मूर्तियों में राधा, कृष्ण, शिव-पार्वती व नंद गोपाल की मूर्तियां शामिल थीं. इनमें पुलिस ने कुछ मूर्तियां बरामद कर ली थीं और कुछ के बारे में पुलिस को जानकारी अब मिलना शुरू हो गई है. मुंडाघाट में मंदिर से चोरी की यह वारदात 11 सितंबर की रात को सामने आई थी. तभी पुलिस ने इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया था.

पुलिस ने अब दो अन्यों आरोपियों को पकड़ा है. आरोपियों ने इन दो आरोपियों को सोना व चांदी बेचा था. यह गिरोह 8 से 10 चोरी करने के मामले में संलिप्त बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस की इस मामले की जांंच जारी है.

ये भी पढे़ं-गाड़ी से टक्कर मारकर युवक की हत्या, मां-पत्नी समेत जेल पहुंचा आरोपी

ये भी पढे़ं-शिमला में पर्यटकों की संख्या बढ़ने पर सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए पुलिस करेगी जागरूक, टीम गठित

ABOUT THE AUTHOR

...view details