शिमला: हिमाचल में नशे का काला कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. पुलिस नशे के काले कारोबार के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है. वहीं, राजधानी शिमला में पिछले 24 घंटों में दो अलग-अलग मामलों में पुलिस ने चार लोगों को 20 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस इन नशा तस्करों से पूछताछ कर रही है.
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मोहित चावला ने बताया कि पहले मामला रविवार की देर रात का है. ढली थाने की पुलिस को गश्त के दौरान मल्याणा में एक 19 साल का युवक संदिग्ध अवस्था में घूम रहा था, पुलिस ने शक के आधार पर युवक की तलाशी ली तो उसके पास से 1.1 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ.