हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

CM के नाम से नाइजीरिया से लोगों को भेजे जा रहे फर्जी ई-मेल, रहें सर्तक - कोरोना संकट में सायबर ठग

सीएम के नाम से फर्जी ई-मेल को लेकर हिमाचल के पुलिस विभाग ने लोगों को भी सावधान रहने को कहा है. पुलिस का कहना है कि आप इन फर्जी ई-मेलों से सावधान व सतर्क रहें. ये ई-मेल मुख्यमंत्री के कार्यालय से नहीं बल्कि नाइजीरिया में बैठकर लोगों को ठगी करने के उद्देश्य से भेजी जा रही है.

police alert people over Fake emails
police alert people over Fake emails

By

Published : Aug 3, 2020, 8:12 PM IST

शिमलाः कोरोना संकट में सायबर ठग काफी सक्रिय हो गए हैं. सायबर ठगों ने अब धोखाधड़ी का नया रास्ता निकाला है. अपराधी अब लोगों को मुख्यमंत्री के नाम से मेल भेजने लगे हैं. ऐसा ही मामला हिमाचल में देखने को मिला है. पुलिस विभाग ने इस मामले में सतर्कता बढ़ाते हुए लोगों को भी सावधान रहने को कहा है.

हिमाचल प्रदेश की समस्त जनता को पुलिस ने अलर्ट किया है कि हिमाचल सीएम जयराम ठाकुर के नाम से नाईजीरिया से प्रदेश में कई लोगों को फर्जी ई-मेल भेजी जा रही है. ये फर्जी ई-मेल मुख्यतः सरकारी अफसरों, विधायकों, पत्रकारों व अन्य गणमान्य लोगों को भेजी जा रही है.

इन फर्जी ई-मेलों में यह लिखा जा रहा है कि "आई नीड ए फेवर फ्रॉम यू राइट नाउ काइंडली मेल मी बैक एस सून एस पॉसिबल." पुलिस का कहना है कि ये ई-मेल आप में से किसी को भी आ सकती है. अगर आपको ऐसी कोई मेल प्राप्त होती है तो इसका जबाब न दें. इस बारे में राज्य गुप्तचर विभाग के साईबर थाना, शिमला में धारा 420 एक्ट की धारा 66-डी. के तहत मामला दर्ज किया गया है.

पुलिस अधीक्षक, कानून एवं व्यवस्था, डॉ. खुशाल शर्मा ने बताया कि सभी से अनुरोध है कि आप इन फर्जी ई-मेलों से सावधान व सतर्क रहें. ये ई-मेल मुख्यमंत्री के कार्यालय से नहीं बल्कि नाइजीरिया में बैठकर लोगों को ठगी करने के उद्देश्य से भेजी जा रही है.

गौरतलब है की अभी तक सायबर ठग पैसे की ठगी करते आए हैं और एटीएम पिन मांग कर कोविड-19 फंड के नाम पर, गाड़ी दिलाने के नाम पर ठगी करते आए हैं, लेकिन अब मुख्यमंत्री के नाम भेजने का नया तरीका अपनाना शुरू कर दिया है. एसपी ने बताया कि अगर किसी के पास ऐसे मेल आती है तो वह इसका जवाब न दें और तुरंत पुलिस को सूचित करें.

ये भी पढ़ें-शिमला में GPO पोस्ट ऑफिस के कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन, ऑफिस को बंद करने की उठाई मांग

ये भी पढ़ें-मजदूरों ने लगाए KMC कंपनी पर आरोप, कहा: दो महीनों से नहीं मिल रहा वेतन

ABOUT THE AUTHOR

...view details