शिमलाः कोरोना संकट में सायबर ठग काफी सक्रिय हो गए हैं. सायबर ठगों ने अब धोखाधड़ी का नया रास्ता निकाला है. अपराधी अब लोगों को मुख्यमंत्री के नाम से मेल भेजने लगे हैं. ऐसा ही मामला हिमाचल में देखने को मिला है. पुलिस विभाग ने इस मामले में सतर्कता बढ़ाते हुए लोगों को भी सावधान रहने को कहा है.
हिमाचल प्रदेश की समस्त जनता को पुलिस ने अलर्ट किया है कि हिमाचल सीएम जयराम ठाकुर के नाम से नाईजीरिया से प्रदेश में कई लोगों को फर्जी ई-मेल भेजी जा रही है. ये फर्जी ई-मेल मुख्यतः सरकारी अफसरों, विधायकों, पत्रकारों व अन्य गणमान्य लोगों को भेजी जा रही है.
इन फर्जी ई-मेलों में यह लिखा जा रहा है कि "आई नीड ए फेवर फ्रॉम यू राइट नाउ काइंडली मेल मी बैक एस सून एस पॉसिबल." पुलिस का कहना है कि ये ई-मेल आप में से किसी को भी आ सकती है. अगर आपको ऐसी कोई मेल प्राप्त होती है तो इसका जबाब न दें. इस बारे में राज्य गुप्तचर विभाग के साईबर थाना, शिमला में धारा 420 एक्ट की धारा 66-डी. के तहत मामला दर्ज किया गया है.