हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

देवदार के पेड़ों से गिरने वाला पोलन का खतरा बढ़ा, IGMC के विशेषज्ञ ने दिए ये सुझाव - देवदार पीला बुरादा पोलन

बरसात के बाद खिलने वाली धूप के दौरान देवदार के पेड़ों से गिरने वाला पोलन का खतरा बढ़ गया है. इससे सांस, आंख और त्वचा संबंधी एलर्जी हो जाती है. पोलन सांस संबंधी बीमारी को बढ़ाता है. ऐसे में इससे लोगों को भी अधिक एहतियात बरतने की जरूरत है.

polan of pine tree
polan of pine tree

By

Published : Oct 15, 2020, 10:33 PM IST

Updated : Oct 15, 2020, 10:42 PM IST

शिमलाःप्रदेश में कोरोना संकट के बीच बरसात के बाद खिलने वाली धूप के दौरान देवदार के पेड़ों से गिरने वाला पोलन का खतरा मंडराने लगा है. लोगों को अब पोलन से सांस की बीमारियों का खतरा सताने लगा है. इस बार पोलन की मात्रा बीते सालों के मुकाबले ज्यादा बताई जा रही है.

बता दें कि पोलन देवदार के पेड़ों से गिरने वाला पीला बुरादा होता है. इससे सांस, आंख और त्वचा संबंधी एलर्जी हो जाती है. पोलन हवा में घुलकर कान, नाक और मुंह के रास्ते फेफड़ों में चला जाता है. पोलन सांस संबंधी बीमारी को बढ़ाता है.

वीडियो.

इस बारे में आईजीएमसी में मेडिसिन विभाग के विशेषज्ञ डॉ. विमल भारती ने बताया कि बरसात के बाद धूप खिलने से देवदार के पेड़ों से पीले रंग का पोलन गिरता है जो दमा या पुरानी बीमारीं वाले मरीजो के लिए खतरनाक है. डॉ. विमल भारती ने बताया कि पोलन दमा के मरीजों के लिए यह घातक बन जाता है. पोलन से बचाव के लिए मास्क एक सुरक्षा कवच की तरह काम करता है. मास्क मुंह और नाक में पोलन से रोकेगा जिससे इसके खतरे से बचा जा सकता है.

उन्होंने लोगों को अपने खान-पान को सही रखने का सुझाव दिया है. उन्होंने कहा कि हमें नशे आदि का सेवन नहीं करना चाहिए. खाने में बैलेंस डाइट का ध्यान रखना चाहिए. पानी व इम्युनिटी बढ़ाने वाली खाद्य वस्तुयों का सेवन करते रहे.

बता दें कि देवदार के पेड़ों से पोलन गिरना प्राकृतिक है. सितंबर और अक्टूबर के महीने में ये ज्यादा रहता है. मूल रूप से पोलन से ही देवदार का सीड बनता है. इसके बगैर देवदार के नए पौधे जंगलों में लगना संभव नहीं है. ज्यादा उम्र वाले लोगों को भी इस सीजन में अधिक एहतियात बरतने की जरूरत है. पोलन गिरने वाले इलाकों में सैर करने से परहेज करना चाहिए. जिनकी सांस सैर करते समय अधिक फूलती है वे पोलन गिरने वाले दिनों में सैर से परहेज करें.

ये भी पढ़ें-हिमाचल में पर्यटन को दर्शाते भेजें फोटो और जीतें इनाम, विभाग ने ऑनलाइन कैंपेन किया आयोजित

ये भी पढ़ें-HPU ने घोषित किया UG के अंतिम सेमेस्टर का परिणाम, छात्रों को बड़ी राहत

Last Updated : Oct 15, 2020, 10:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details