शिमला:पीएम मोदी के शिमला दौरे के बारे में जानकारी देते हुए सीएम जयराम ठाकुर ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई को सुबह करीब 10:30 बजे शिमला पहुंच जाएंगे, इसके बाद सभी राज्यों के मुख्यमत्रियों को वर्चुअल संबोधित करेंगे. पीएम मोदी इसके बाद देश भर में सभी जिलों में मौजूद विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद करेंगे. वहीं, पीएम मोदी करीब 11 बजे रिज मैदान से देश की जनता को संबोधित करेंगे.
सीएम जयराम ठाकुर ने बताया कि पीएम मोदी की रैली को (PM Narendra Modi visit to Shimla) लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सुरक्षा व्यवस्था का भी पूरा ख्याल रखा गया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी कैबिनेट मंत्री अपने विधानसभा क्षेत्रों में मौजूद रहकर जनता के साथ पीएम मोदी के संबोधन को सुनेंगे. रिज मैदान पर पीएम के संबोधन को लेकर मंच तैयार कर लिया गया है.
बता दें कि पीएम मोदी के दौरे को लेकर भाजपा ने भी तैयारियां पूरी कर ली है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने भाजपा मुख्यालय दीपकमल चक्कर में नगर निगम शिमला के पार्षदों की बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में मौजूद पार्षदों ने 31 मई को होने वाली शिमला के रिज मैदान पर पीएम नरेंद्र मोदी की रैली को सफल बनाने के लिए विभिन्न सुझाव दिए. बैठक का केंद्र रैली से संबंधित संख्या पक्ष रहा.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि केंद्र सरकार के 8 वर्ष पूरे होने के अवसर पर होने वाली विशाल रैली पूरी तरह सफल होगी. देश के सभी मुख्यमंत्री चाहे भाजपा हों या विपक्षी दलों के मुख्यमंत्री राष्ट्रीय स्तर पर कार्यक्रम के साक्षी होंगे. यह रैली राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक मजबूत संदेश देगी. उन्होंने कहा कि यह चुनावी साल है और नगर निगम शिमला के चुनाव नजदीक आ रहे हैं, यह जनसभा आने वाले चुनावों के लिए भाजपा को बल देने वाली साबित होगी.
ये भी पढ़ें:23rd meeting of Single Window in Shimla: सिंगल विंडो की बैठक में 18 उद्योगों के विस्तार और स्थापना को मंजूरी, 2520 युवाओं को मिलेगा रोजगार