हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

PM interacts with CM Jairam: पीएम ने कॉन्फ्रेंस में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने पर दिया जोर: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर - CM jairam thakur in shimla

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग में प्राकृतिक खेती (natural farming in himachal) पर अधिक ध्यान देने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि हिमाचल सरकार ने इस दिशा में बेहतर कार्य किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना के अन्तर्गत देश के 10.09 करोड़ किसान परिवारों को दसवीं किस्त के रूप में 20,946 करोड़ रुपये के वित्तीय लाभ जारी किए.

Modi interacts with CM Jairam
फोटो.

By

Published : Jan 1, 2022, 7:01 PM IST

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग में प्राकृतिक खेती (natural farming in himachal) पर अधिक ध्यान देने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि इस मौके पर एक डॉक्यूमेंट्री भी दिखाई गई जिसमें हिमाचल प्रदेश का जिक्र भी किया गया. उन्होंने कहा कि हिमाचल सरकार ने इस दिशा में बेहतर कार्य किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना के अन्तर्गत देश के 10.09 करोड़ किसान परिवारों को दसवीं किस्त के रूप में 20,946 करोड़ रुपये के वित्तीय लाभ जारी किए.

मुख्यमंत्री ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान (CM jairam thakur in shimla) प्रधानमंत्री ने 351 किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) को 14.04 करोड़ रुपये की इक्विटी ग्रांट भी जारी की, जिससे 1.24 लाख किसान लाभान्वित होंगे. जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 24 फरवरी, 2019 को प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना (PM Kisan Samman Yojana in HP) प्रारम्भ की गई थी, जिसके अन्तर्गत लघु एवं सीमान्त किसानों को दो-दो हजार रुपये की तीन समान किस्तों में 6000 रुपये प्रतिवर्ष वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के राज्य सकल घरेलू उत्पाद में कृषि क्षेत्र का कुल योगदान 13.62 प्रतिशत है.

वीडियो.

उन्होंने कहा कि राज्य में लगभग 88 प्रतिशत लघु एवं सीमान्त किसान हैं. प्रदेश में 31 दिसम्बर, 2021 तक इस महत्वकांक्षी योजना के अन्तर्गत 9.68 लाख पात्र किसानों को 1537 करोड़ रुपये की राशि वितरित की जा चुकी है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में 107 किसान उत्पादक संगठन हैं, जिनके 15 हजार सदस्य हैं. यह किसान उत्पादक संगठन राज्य में विभिन्न कृषि एवं सहायक गतिविधियों में कार्यरत हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने आज प्रदेश के सात किसान उत्पादक संगठनों को 16.72 लाख रुपये की इक्विटी ग्रांट जारी की है.

ये भी पढ़ें-Soldier Manoj Kumar Rinta funeral: सैन्य सम्मान के साथ जवान मनोज रिंटा का अंतिम संस्कार, सड़क हादसे में गंवाई थी जान

ABOUT THE AUTHOR

...view details