हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

CM ने मनाया 55वां जन्मदिन, पीएम मोदी ने भी दी बधाई - पीएम मोदी सीएम जयराम

पीएम मोदी ने ट्वीट कर सीएम जयराम को जन्मदिन की बधाई दी है. पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर जी को जन्मदिन पर मेरी शुभकामनाएं. उन्होंने कई क्षेत्रों में राज्य के परिवर्तन के लिए सराहनीय काम किया है. मैं उनके दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं.

pm modi wishes cm jairam
सीएम जयराम जन्मदिन

By

Published : Jan 7, 2020, 1:37 AM IST

Updated : Jan 7, 2020, 7:01 AM IST

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सरकारी निवास ओक ओवर में अपना 55वां जन्मदिन मनाया. सोमवार सुबह से मुख्यमंत्री को बधाई देने वालों का तांता लगा रहा. इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को जन्मदिन की बधाई दी.

पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर जी को जन्मदिन पर मेरी शुभकामनाएं. उन्होंने कई क्षेत्रों में राज्य के परिवर्तन के लिए सराहनीय काम किया है. मैं उनके दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं.

सीएम जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री को जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद किया. बता दें कि बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने सीएम के जन्मदिन के मौके पर हलवा और मिठाई बांटकर सीएम जयराम की दीर्घायु की कामना की. वहीं, सीएम को उनके प्रशंसकों ने भी जन्मदिन की बधाई दी.

सीएम ने अपने प्रशंसकों के साथ नाटी डाली और प्रदेशवासियों को जन्मदिन पर बधाई देने के लिए धन्यवाद दिया. सीएम ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के विकास के लिए सभी लोगों का सहयोग जरूरी है. मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर हिमाचल प्रदेश सचिवालय सेवाएं खेल नियंत्रण बोर्ड ने मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन किया, जिसके लिए सीएम ने आभार व्यक्त किया.

Last Updated : Jan 7, 2020, 7:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details