शिमला:हिमाचल प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में इन दिनों मौसम कुछ हद तक साफ बना हुआ है. प्रदेश के कई इलाकों में दोपहर के समय लोग तेज धूप का आनंद लेते नजर आ रहे हैं. वीरवार को शिमला सहित प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में मौसम साफ बना रहा. जिससे लोगों को बारिश से राहत मिल रही है. आगामी कुछ दिन मौसम साफ बना रहेगा, लेकिन मौसम प्रदेश में 5 अक्टूबर के बाद एक बार फिर मौसम करवट बदलेगा और मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अक्टूबर को (PM Modi will visit Bilaspur) एक बार फिर से हिमाचल प्रदेश आ रहे हैं. वे बिलासपुर और कुल्लू के दौरे पर रहेंगे. वहीं इस दिन फिर बारिश होने की संभावनाएं बन रही हैं. ऐसे में मंडी रैली के बाद बिलापसुर दौरे के दौरान भी बारिश खलल डाल सकती है. मौसम विभाग के निदेशक डॉ. सुरेंद्र पॉल का कहना है कि प्रदेश भर में आगामी कुछ दिन मौसम साफ बना रहेगा, लेकिन 5 अक्टूबर को मौसम एक बार फिर करवट ले सकता है. कई इलाकों में बारिश की संभावना जताई गई है.