शिमला:केंद्र सरकार के आठ साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 31 मई को शिमला आने का कार्यक्रम है. उनके कार्यक्रम की तैयारियों में जिला प्रशासन और सरकार जुट गई है. रिज मैदान पर स्टेज बनाने का काम शुरू कर दिया गया है और पीएम मोदी के प्रवास को लेकर शिमला शहर को चकाचक किया जा रहा है. नगर निगम शिमला द्वारा (Municipal Corporation Shimla) शहर में सफाई अभियान चलाया जा रहा है वहीं, माल रोड और रिज मैदान की मेटलिंग का कार्य भी शुरू कर दिया है.
रिज मैदान पर मेटलिंग के चलते भारी भरकम वाहन रिज पर लाए गए हैं जिससे रिज को भी खतरा पैदा हो सकता है. शहरवासियों का कहना है कि शहर की सड़कों में गड्ढे पड़े हैं लेकिन सिर्फ माल रोड और रिज मैदान पर ही मेटलिंग की जा रही है जबकि शहर की अन्य सड़कों की सुध नहीं ली जा रही है. वहीं, स्थानीय निवासी सत्यवान पुंडीर ने कहा कि रिज को सजाना तो ठीक है लेकिन शिमला शहर की बात की जाए तो सड़कों की हालत बद्त्तर है. उन्होंने कहा कि पिछली बार जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दौरे पर शिमला आए थे तो उन्होंने जो घोषणाएं और जो वादे किए थे वो अभी तक पूरे नहीं हुए हैं.