शिमला:बारिश ने बेशक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मंडी आने का रास्ता रोक दिया, लेकिन उन्होंने वचुर्अल माध्यम से रैली को संबोधित करते हुए देवभूमि के युवाओं से भावुक संवाद (PM Modi virtually addressed the Mandi rally) किया. उन्होंने मौसम की खराबी के कारण मंडी न आ पाने पर क्षमा मांगी, परंतु रैली के अंत में ये भी कहा कि उनके और हिमाचल के बीच लगाव के रास्ते में न तो मौसम और न ही कोई और मुसीबत बाधा बन सकती है. उन्होंने जल्द ही हिमाचल आने की बात कही. (PM modi Mandi tour canceled due to rain)
वहीं, हिमाचल के साथ अपनापन दिखाते हुए नरेंद्र मोदी ने यहां के स्थानीय उत्पादों का जिक्र किया. उन्होंने चंबा चप्पल, चंबा रूमाल, कुल्लू शॉल, लाहौल की गर्म जुराबें, किन्नौर के उत्पादों का जिक्र किया और कहा कि जब भी वे विदेशी मेहमानों से मिलते हैं तो उन्हें हिमाचल के ये उपहार देते हैं. नरेंद्र मोदी ने ये भी कहा कि विदेश के राष्ट्राध्यक्षों और अन्य मेहमानों से मिलने के दौरान वे उन्हें हिमाचल के उत्पादों और अपने हिमाचल के साथ नाते के बारे में गर्व से बताते हैं.
उल्लेखनीय है कि नरेंद्र मोदी हिमाचल भाजपा के प्रभारी रहे हैं. उनका हिमाचल से गहरा नाता है. वे हिमाचल को दूसरा घर कहते हैं. पीएम मोदी ने अमेरिका की फर्स्ट लेडी रही मेलानिया ट्रंप को भी हिमाचल के स्थानीय उत्पाद भेंट किए थे. रैली में नरेंद्र मोदी ने पहाड़ी गांधी बाबा कांशीराम सहित 1948 के युद्ध और करगिल युद्ध में हिमाचल के वीरों का गुणगान किया.