शिमला: Natural Farming Seminar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात के आणंद में कृषि और खाद्य प्रसंस्करण पर राष्ट्रीय शिखर सम्मेलन के समापन सत्र के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से देशभर के किसानों और वैज्ञानिकों को संबोधित (PM Modi address farmers ) करेंगे. मोदी पीएम किसान योजना की 10वीं किस्त जारी कर सकते हैं.
इस वर्चुअल आयोजन में हिमाचल की 3200 से अधिक पंचायतों के किसान (pm modi to address himachal farmers) जुड़ेंगे. हर पंचायत से 25 किसान शामिल होंगे. प्रधानमंत्री की बात सुनने के लिए महिला किसान भी पंचायत भवन पहुंचेंगी. प्राकृतिक खेती में सिक्किम के बाद देश भर में नाम कमा रहे हिमाचल के किसानों भी प्रधानमंत्री के संबोधन से जुड़ेंगे. इसमें महिला किसान भी शामिल (Women farmers in Himachal) होंगी.
प्रधानमंत्री का संबोधन 16 दिसंबर को 11 बजकर 50 मिनट से शुरू (PM Modi address on natural farming) होगा. हिमाचल प्रदेश के 72 हजार किसान वर्चुअल मोड से इस कार्यक्रम से जुड़ेंगे, जिसके लिए परियोजना की राज्य कार्यान्वयन इकाई ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. प्रधानमंत्री के संबोधन को सुनने के लिए योजना की इकाई की ओर से आत्मा टीम के साथ मिलकर हर पंचायत में तैयारियां की गई हैं. प्री-बाइब्रेंट गुजरात समिट (Pre Vibrant Gujarat Summit ) में हिमाचल प्रदेश में प्राकृतिक खेती के कार्यान्वयन पर भी प्रस्तुतिकरण होगा.