हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

PM Modi Visit Shimla: PM ने CM जयराम से पूछा..क्या दीपक अभी भी जाखू हनुमान मंदिर पैदल जाता है - Modi talk to CM Jairam regarding Deepak

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को शिमला (PM Modi Visit Shimla )में थे. मंगल के दिन पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने ही अंदाज में शिमला में हनुमान मंदिर से जुड़ी अपनी यादों को साझा किया. शिमला में अनाडेल मैदान में हेलीकॉप्टर से उतरते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम जयराम ठाकुर व कैबिनेट मंत्री सुरेश भारद्वाज से जाखू हनुमान मंदिर का जिक्र करते हुए पूछा कि क्या वो दीपक अभी भी पैदल जाता है हनुमान जी के दर्शन करने.

PM Modi Visit Shimla
PM Modi Visit Shimla

By

Published : May 31, 2022, 1:44 PM IST

Updated : May 31, 2022, 2:00 PM IST

शिमला:केंद्र सरकार के 8 साल का कार्यकाल पूरा होने के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को शिमला (PM Modi Shimla Visit)में थे. मंगल के दिन पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने ही अंदाज में शिमला में हनुमान मंदिर से जुड़ी अपनी यादों को साझा किया. शिमला में अनाडेल मैदान में हेलीकॉप्टर से उतरते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम जयराम ठाकुर व कैबिनेट मंत्री सुरेश भारद्वाज से जाखू हनुमान मंदिर का जिक्र करते हुए पूछा कि क्या वो दीपक अभी भी पैदल जाता है हनुमान जी के दर्शन करने.

दीपक शिमला में चलाते भोजनालय:दरअसल दीपक शर्मा शिमला में भाजपा के पुराने कार्यकर्ता है. उनका पूरा परिवार भाजपा से जुड़ा है. वे शिमला में दीपक भोजनालय चलाते है. जब नरेंद्र मोदी हिमाचल भाजपा प्रभारी थे, तो वे अकसर जाखू चोटी पर स्थित हनुमान मंदिर जाते थे. तब दीपक शर्मा भी नियमित रूप से पैदल जाखू मंदिर जाते थे. इस तथ्य को सभी जानते हैं. दीपक शर्मा उस दौरान कई बार नरेंद्र मोदी के साथ होते थे. वर्ष 2017 में जब पीएम उड़ान योजना के शुभारंभ के लिए शिमला आए थे तो दीपक शर्मा को अपने पास बुलाकर उनके कंधे पर हाथ रखकर यही पूछा था कि क्यों भई दीपक, जाखू मंदिर रोज जाते हो. दीपक भाई हमारा भी बजरंग बली जी को प्रणाम निवेदित करना. इस बार भी शिमला पहुंचते ही पीएम नरेंद्र मोदी ने सीएम जयराम ठाकुर व कैबिनेट मंत्री सुरेश भारद्वाज से दीपक शर्मा के बारे में पूछा.

वीडियो

बजरंग बली के करते थे दर्शन:पीएम नरेंद्र मोदी हिमाचल को अपना दूसरा घर कहते हैं. नब्बे के दशक में वे हिमाचल भाजपा के प्रभारी रहे. प्रभारी रहने के दौरान वे हिमाचल के कोने-कोने में घूमे हैं. शिमला में वे इंडियन कॉफी हाउस में कॉफी पीने के दौरान मीडिया कर्मियों, वकीलों व कारोबारियों से फीडबैक लिया करते थे. वे शिमला में जाखू चोटी पर बजरंग बली हनुमान मंदिर में अकसर दर्शन के लिए जाया करते थे. यही कारण है कि पीएम मोदी जनता से भावनात्मक लगाव के लिए जाने जाते हैं. मंगलवार को शिमला में पीएम के कार्यक्रम में सीएम जयराम ठाकुर ने ये बात साझा की. पीएम नरेंद्र मोदी ने आज जाखू मंदिर जाने की इच्छा भी जताई. वे सीएम जयराम ठाकुर के आग्रह पर माल रोड में रोड शो के लिए पैदल भी चले.

दीपक शर्मा.

साबूदाने की खिचड़ी खाते थे पीएम: नरेंद्र मोदी काफी लंबे समय तक हिमाचल भाजपा के प्रभारी रहे हैं. वे 1997 से 2002 तक हिमाचल भाजपा का प्रभार देखते थे. उस दौरान मोदी अकसर शिमला में प्रवास करते थे. दीपक के पिता कृष्ण चंद्र शर्मा संघ के निष्ठावान कार्यकर्ता थे. उन्होंने एमरजेंसी में जेल की सजा भी भुगती थी. कृष्णचंद्र शर्मा के बेटे दीपक शर्मा शिमला में दीपक भोजनालय के नाम से होटल चलाते हैं. ये शिमला का एक विख्यात भोजनालय है. इसी भोजनालय में नरेंद्र मोदी अकसर भोजन करते थे. व्रत के दिनों में वे खासतौर पर साबूदाने की खिचड़ी खाते थे. इसके अलावा अन्य दिनों में वे सादा भोजन पसंद करते थे, जिसमें दाल-चपाती शामिल थी.

ये भी पढे़ं :PM Modi Road Show: शिमला में पीएम मोदी की रैली में उमड़ी भारी भीड़

Last Updated : May 31, 2022, 2:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details