शिमला:भूमि अधिग्रहण प्रभावित मंच (Land Acquisition Affected Union) के अध्यक्ष बीआर काैंडल (BR Kaundal on PM Modi) व संयोजक जोगिंद्र वालिया ने 27 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंडी आगमन पर स्वागत (PM Narendra Modi Mandi visit) किया है. उन्हाेंने मांग उठाई कि वह मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर काे प्रधानमंत्री के द्वारा मन की बात में भूमि अधिग्रहण कानून 2013 को लागू करने व अपने घोषणापत्र के अनुसार भूमि का चार गुना मुआवजा देने की बात को पूरा करने की सौगात देकर जाएं.
उन्हाेंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में भूमि अधिग्रहण से संबंधित समस्याओं से किसान बूरी तरह से जूझ रहे हैं. हिमाचल सरकार अभी तक चार साल से किसानों के पक्ष में कोई फैसला नहीं ले पाई है और कौड़ियों के भाव जमीन लेकर किसानों को बर्बाद करने पर तुली है. भूमि अधिग्रहण कानून को न लागू करने में लगातार आना-कानी कर रही है. उन्हाेंने कहा कि प्रदेश में उप चुनाव में 4 सीटों पर मिली हार में भूमि अधिग्रहण प्रभावित जनता का बहुत बड़ा कारण रहा है और अगर सरकार अपनी जिद्द पर अड़ी रही तो 2022 (Himachal Assembly Election 2022) में इसका खामियाजा भुगतने के लिए तैयार रहे.