शिमला: भाजपा हाईकमान पहले ही जयराम ठाकुर को आगामी विधानसभा चुनाव (Himachal Assembly Elections 2022) में सीएम फेस डिक्लेयर कर चुकी है. मंगलवार को शिमला पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Visit Shimla) ने भी सीएम जयराम ठाकुर की पीठ थपथपाई. पीएम नरेंद्र मोदी ने सीएम को अपने संबोधन में मेरे मित्र जयराम ठाकुर करके पुकारा. यही नहीं, उन्होंने आठ साल के कार्यकाल का समारोह मनाने की भूमिका के बारे में भी बताया. पीएम ने कहा कि जब समारोह की रूपरेखा बन रही थी तो उन्होंने जयराम ठाकुर और जेपी नड्डा से भी सुझाव मांगे थे. पीएम ने पार्टी मुखिया और हिमाचल के सीएम को हमारे नड्डा जी और हमारे जयराम जी कहकर पुकारा.
खैर, शिमला में अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम जयराम ठाकुर की सरकार की सराहना की. उन्होंने कहा कि कोविड से लड़ने में जयराम ठाकुर के नेतृत्व वाली सरकार ने बेहतर काम किया है. पीएम ने कहा कि हिमाचल एक टूरिज्म स्टेट (Himachal Tourism State) है. यहां के टूरिज्म को कोरोना के कारण प्रभावित न होना पड़े, इसके लिए जयराम सरकार ने कोविड वैक्सीनेशन को तेजी से पूरा किया. हिमाचल ने वैक्सीनेशन की पहली डोज का शत प्रतिशत (Vaccination in Himachal Pradesh) लक्ष्य सबसे पहले तय किया, इसके लिए हिमाचल सरकार बधाई की पात्र है, यही नहीं, प्रधानमंत्री ने हर घर को नल से जल योजना के तहत हिमाचल की उपलब्धियों के लिए भी जयराम सरकार को शाबासी दी. उन्होंने कहा कि हिमाचल ने जल जीवन मिशन योजना में नब्बे फीसदी लक्ष्य हासिल कर लिया है.
पीएम मोदी ने कहा कि हिमाचल की माताएं वीर प्रसूता हैं. यहां शायद ही कोई घर ऐसा होगा, जहां से युवा सेना में भर्ती होकर देश की सेवा न कर रहे हों. मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने वन रैंक, वन पेंशन को लागू किया, जिसका हिमाचल के वीरों को लाभ मिला है. पीएम ने कोरोना संकट के दौरान एशिया का फार्मा हब बद्दी की भूमिका की भी सराहना की. उन्होंने कहा कि बद्दी में बनी दवाइयां डेढ़ सौ देशों तक पहुंची.
यही नहीं, पीएम नरेंद्र मोदी ने रोड शो (PM Narendra Modi Road Show in Shimla) के दौरान भी सीएम जयराम ठाकुर के साथ खूब गर्मजोशी से बातचीत की. मंच से जब सीएम जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री के समक्ष अपने संबोधन में मिशन रिपीट की हुंकार भरी तो पीएम ने तालियां बजाकर उसका समर्थन किया. पूरे आयोजन में पीएम ने मुख्यमंत्री के साथ बहुत सहज और आत्मीय व्यवहार किया. इसके संकेत साफ हैं कि आने वाले चुनाव में सीएम जयराम ठाकुर को हर तरह के फैसले की खुली छूट भी होगी. वहीं, सीएम जयराम ठाकुर की बॉडी लैंग्वेज भी इस दौरान बहुत आत्मविश्वास से भरपूर थी.