शिमला :पिछले कुछ समय से अटकलें लगती रही की सरकार का चेहरा बदला जाएगा. यह भी कयास लगाते जा रहे थे कि मुख्यमंत्री को हटाया जा सकता ,लेकिन जयराम सरकार के 4 साल होने के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Mandi Tour)ने जयराम सरकार की पीठ (PM Modi praised Jairam in mandi)थपथपाई. उन्होंने मुख्यमंत्री को ऊर्जावान मुख्यमंत्री कहा. अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने बार-बार इस बात का जिक्र किया की डबल इंजन की सरकार प्रदेश को विकास के रास्ते पर आगे ले जा रही है.
PM Modi Mandi Tour: मंडी रैली में जयराम की पीठ थपथपा गए नरेंद्र मोदी
कुछ समय से अटकलें लगती रही की सरकार का चेहरा बदला जाएगा. यह भी कयास लगाये जा रहे थे कि मुख्यमंत्री को हटाया जा सकता है, लेकिन जयराम सरकार के 4 साल होने के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Mandi Tour) ने जयराम सरकार की पीठ (PM Modi praised Jairam in mandi) थपथपाई. प्रधानमंत्री ने कहा कि हिम केयर योजना का (Himachal Him Care Scheme) विस्तार भी डबल इंजन की सरकार के कारण ही संभव हुआ.
जयराम ठाकुर और उनके नेतृत्व में सरकार की पीठ थपथपाते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने उज्ज्वला योजना शुरू की. तो डबल इंजन की हिमाचल सरकार ने उसका विस्तार ग्रहणी सुविधा योजना के तहत किया. हर घर को गैस चूल्हा प्रदान किया. इसी तरह हिम केयर योजना का (Himachal Him Care Scheme)विस्तार भी डबल इंजन सरकार के तहत ही संभव हुआ.
उन्होंने हिमाचल में वैक्सीनेशन अभियान की भी सराहना (PM praises Himachal vaccination campaign)की. 15 वर्ष से अधिक बच्चों के लिए वैक्सीनेशन का जो अभियान शुरू हो रहा है. उसमें भी हिमाचल प्रदेश देशभर में प्रथम आएगा इसकी उम्मीद जताई. वहीं, प्रधानमंत्री ने हिमाचल सरकार के प्रयासों की तारीफ की और यहां की विकास योजनाओं की भी सराहना की. उन्होंने कहा कि भाजपा देश हित में काम करती आई. विपक्षी दलों पर तंज कसते हुए कहा कि वह परिवार के विकास के लिए कार्य करते हैं.
ये भी पढ़ें : PM MODI MANDI RALLY: पीएम मोदी ने किया इंवेस्टर्स मीट की दूसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का शुभारंभ