हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

यूपी फतह के बाद अहमदाबाद में पीएम मोदी का मेगा रोड शो, तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर अस्पताल में भर्ती, पढ़ें 10 बड़ी खबरें...

चुनाव परिणाम आने के बाद जीतने वाले नेता और जश्न मना रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ हार का मुंह देखने वाले नेता और उनके समर्थकों में खामोशी छाई है. इसी कड़ी में सपा के एक समर्थक ने प्रदेश में सरकार न बनने पर आत्महत्या की कोशिश की है. दिल्ली दौरे पर रवाना होने से पहले सीएम जयराम ठाकुर कहा कि सरकार और संगठन में फेरबदल की संभावनाएं हमेशा बनी रहती हैं और इनसे इनकार नहीं किया जा सकता है. मंडी जिले में बस दुर्घटना (Bus accident in Mandi district) में 11 वर्षीय नैना के सिर पर गहरी चोट लगी थी और उसकी छोटी बहन की टांग में गंभीर चोटें आईं थीं. पढ़ें दोपहर 1 बजे तक की बड़ी खबरें...

JAIRAM THAKUR ON DELHI TOUR
हिमाचल की बड़ी खबरें

By

Published : Mar 11, 2022, 1:03 PM IST

Updated : Mar 11, 2022, 5:15 PM IST

अखिलेश की सरकार नहीं बनी तो समर्थक ने खाया जहर

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के 10 मार्च को आए चुनावी नतीजों में बीजेपी ने प्रचंड जीत हांसिल की है. चुनाव परिणाम आने के बाद जीतने वाले नेता और जश्न मना रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ हार का मुंह देखने वाले नेता और उनके समर्थकों में खामोशी छाई है. इसी कड़ी में सपा के एक समर्थक ने प्रदेश में सरकार न बनने पर आत्महत्या की कोशिश की है. यहां पढ़ें पूरी खबर...

यूपी फतह के बाद अहमदाबाद में पीएम मोदी का मेगा रोड शो, उमड़ा हुजूम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज से गुजरात (Gujarat) के दो दिवसीय दौरे पर हैं. पीएम यहां एयरपोर्ट से बीजेपी (BJP) दफ्तर तक रोड शो कर रहे हैं. उसके बाद वे गुजरात पंचायत महासम्मेलन को संबोधित करेंगे. बता दें, पीएम मोदी आज और कल (11 And 12th of MARCH) मार्च को अपनी दो दिवसीय गुजरात यात्रा के तहत आज अहमदाबाद (Ahmedabad) में एक रोड शो कर रहे हैं. यहां पढ़ें पूरी खबर...

तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर अस्पताल में भर्ती

तेलंगाना के सीएम केसीआर बीमारी के चलते आज अस्पताल में भर्ती हुए हैं. आज सुबह उनको कुछ तबीयत खराब लगी इसलिए वे मेडिकल चेकअप के लिए यशोदा अस्पताल पहुंचे हैं. सीएमओ ने बताया कि केसीआर के हार्ट और एंजियो टेस्ट चल रहा है. इस वजह से केसीआर का यादाद्री दौरा रद्द किया गया है. यहां पढ़ें पूरी खबर...

बजट सत्र 2022: CM जयराम के गृह जिले में बिना भवन के चल रहे 2 प्राइमरी स्कूल, प्रश्नकाल में शिक्षा मंत्री ने दी जानकारी

हिमाचल विधानसभा में चल रहे बजट सत्र के 12वें दिन विधायक कर्नल इंदर सिंह ने स्कूलों की दशा को लेकर प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर से सवाल पूछा. जिसके जवाब देते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि मंडी जिले की सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र में दो स्कूलों के पास अपना भवन (primary schools in sarkaghat) नहीं है. उन्होंने कहा कि जल्द ही स्कूलों के भवन निर्माण का कार्य शुरू होगा. यहां पढ़ें पूरी खबर...

कांग्रेस प्रवक्ता ने सूरत नेगी पर साधा निशाना, कहा: भाजपा शासनकाल में किन्नौर में भ्रष्टाचार का बोलबाला

जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में कांग्रेस प्रवक्ता केसर नेगी ने प्रेस वार्ता को संबोधित (kinnaur congress pc) किया. इस दौरान उन्होंने प्रदेश की जयराम सरकार पर जमकर (congress on cm jairam) निशाना साधा. कांग्रेस जिला प्रवक्ता ने कहा कि पिछले चार सालों में किन्नौर के सभी विभागों में भ्रष्टाचार बढ़ा है, जो बिना सत्ता के संरक्षण के संभव नहीं (kesar negi attacks on jairam government) है. यहां पढ़ें पूरी खबर...

रामपुर में सतलुज नदी किनारे खेल रहे दो छात्र लापता, सर्च अभियान जारी

शिमला जिले के रामपुर में खनेरी के पास सतलुज नदी के किनारे खेल रहे निजी स्कूल के दो छात्र लापता हो गए हैं. पुलिस के (students missing rampur) अनुसार प्रथम दृष्टया लग रहा है कि नहाने के लिए नदी में उतरे दोनों किशोर सतलुज में (boys drown sutlej river) डूब गए. हालांकि अभी तक इसका कोई ठोस प्रमाण नहीं मिला है. फिलहाल बच्चों की तलाश जारी है. यहां पढ़ें पूरी खबर...

कांटी मशवा पंचायत में लो वोल्टेज की समस्या से लोग परेशान, आंदोलन की चेतावनी

गिरिपार क्षेत्र के कांटी मशवा पंचायत (kanti mashwa panchayat of giripar) में इन दिनों लोगों को बिजली की अघोषित कटौती और लो वोल्टेज की समस्या पेश आ रही है. शिलाई के विधायक हर्षवर्धन चौहान (harshwardhan chauhan on electricity problem) ने कहा कि जल्द ही समस्या का समाधान किया जाएगा, वह अपने स्तर पर भी उच्च अधिकारियों से बात करेंगे. यहां पढ़ें पूरी खबर...

सीएम जयराम ठाकुर दिल्ली रवाना, कैबिनेट में फेरबदल की अटकलें तेज

दिल्ली दौरे पर रवाना होने से पहले सीएम जयराम ठाकुर कहा कि सरकार और संगठन में फेरबदल की संभावनाएं हमेशा बनी रहती हैं और इनसे इनकार नहीं किया जा सकता है. यहां पढ़ें पूरी खबर...

Organ Transplant: जाते-जाते चार लोगों की जिंदगी में 'रोशनी' भर गई 11 वर्षीय नैना

मंडी जिले में बस दुर्घटना (Bus accident in Mandi district) में 11 वर्षीय नैना के सिर पर गहरी चोट लगी थी और उसकी छोटी बहन की टांग में गंभीर चोटें आईं थीं. मेडिकल कॉलेज नेरचौक में उपचार के बाद उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया था, जहां पर डॉक्टरों ने उसका ब्रेन डेड डिक्लेयर कर दिया था. डॉक्टरों की सलाह के बावजूद नैना के पिता मनोज कुमार और दादा जगदीश चंद ठाकुर ने बताया कि अपनी बेटी के अंगदान (Organ Transplant at PGI Chandigarh) का फैसला लेना मुश्किल था, लेकिन नैना के सिर्फ एक स्वभाव ने उन्हें ऐसा करने के लिए प्रेरित किया. यहां पढ़ें पूरी खबर...

जनादेश स्वीकार, लेकिन जयराम सरकार को खुश होने की जरूरत नहीं, हिमाचल में कांग्रेस की होगी वापसी: मुकेश अग्निहोत्री

देश के 5 राज्यों से चुनावी नतीजों पर नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कांग्रेस को जनादेश स्वीकार है. हालांकि उन्होंने कहा कि (Mukesh Agnihotri reaction on election results) हिमाचल में परिस्थितियां अलग है. यहां जनता भाजपा सरकार से तंग आ चुकी है. हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस अपनी रणनीति तैयार करेगी और कार्यकार्यताओं का मनोबल कैसे बढ़ाना है इसको लेकर चिंतन किया जाएगा. यहां पढ़ें पूरी खबर...

भाजपा की जीत से यह साफ हो गया है कि सरकार के बाद सरकार बनती है: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए जारी मतगणना के बीच और बाद में नेता बराबर बयान देते रहे. भाजपा नेताओं ने पीएम मोदी और विकास कार्यों को श्रेय दिया. इसी कड़ी में हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप ने केंद्रीय नेतृत्व को बधाई दी है. इस खास मौके पर भाजपा कार्यालय दीपकमल चक्कर में जीत का जश्न जोर शोर से मनाया (victory celebration in shimla) गया. यहां पढ़ें पूरी खबर...

ये भी पढ़ें: शुक्रवार के दिन ऐसे करें मां लक्ष्मी की पूजा, घर में धन-समृद्धि का होगा वास

Last Updated : Mar 11, 2022, 5:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details