शिमला: अपने दूसरे घर हिमाचल प्रदेश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऊना से वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखा दी है (Modi inaugurate una delhi vande bharat train). हिमाचल के ऊना जिले से अंब-अंदौरा स्टेशन से नई दिल्ली जाने वाली इस ट्रेन की बुकिंग अब आप कल यानी शुक्रवार से करवा सकते हैं. इस ट्रेन की स्पीड 86 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी. ऊना से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को इसका बहुत लाभ होगा. ये ट्रेन अंब-अंदौरा से एक बजे चलेगी और 6.25 बजे दिल्ली पहुंचेगी. (Vande Bharat Express train lunch )
आनंदपुर साहिब, अंबाला व चंडीगढ़ इसके ठहराव स्टेशन होंगे. देश में बनी ये सेमी हाई स्पीड ट्रेन है. पीएम मोदी ने इस रेल सुविधा का ऊना से शुभारंभ कर दिया है. कल से हिमाचल में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलेगी. ये देश की चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन है. इससे पहले देश में तीन रूट्स पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चल रही (Vande Bharat Express in Himachal) है. लेकिन वंदे भारत एक्सप्रेस की पहचान सिर्फ इसकी रफ्तार नहीं है. वंदे भारत एक्सप्रेस की खासियत इसे देश की अन्य ट्रेनों से अलग बनाती हैं. ये ट्रेन भारतीय रेलवे का भविष्य कही जा सकती हैं. (Delhi to una vande bharat)
ये रहेगा रेल सेवा का शेड्यूल: सुबह करीब 5:50 पर नई दिल्ली से चलने वाली यह ट्रेन अंबाला और चंडीगढ़ होते हुए हिमाचल प्रदेश के ऊना (Vande Bharat Train new delhi to una) आएगी. रेलवे द्वारा जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक वंदे भारत एक्सप्रेस सप्ताह में 6 दिन नई दिल्ली से सुबह 5:50 पर चलेगी. नई दिल्ली के बाद उसका पहला स्टेशन अंबाला होगा. जहां पर या ट्रेन 8:00 बजे पहुंचेगी और 2 मिनट के ठहराव के बाद चंडीगढ़ के लिए रवाना होगी. सुबह 8:40 पर वंदे भारत एक्सप्रेस चंडीगढ़ पहुंचेगी और 5 मिनट के हॉल्ट के बाद यह नंगल डैम के लिए रवाना होगी. नंगल डैम से यह गाड़ी सुबह 10:07 पर चलेगी और 10:34 पर ऊना पहुंचेगी. (vande bharat train schedule)