शिमला: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल के बिलासपुर स्थित लुहणू मैदान से विधानसभा चुनाव प्रचार का रणसिंघा फूंक दिया है. एम्स व अन्य परियोजनाओं के लोकार्पण समारोह में बिलासपुर पहुंचे पीएम मोदी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यहां विजय दशमी के अवसर पर रणसिंघा फूंकने के साथ ही भविष्य की हर विजय का आरंभ भी हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने (Himachal Assembly Election 2022) बिलासपुर की जनता से भावुक संवाद भी किया. उन्होंने सीएम जयराम ठाकुर के नेतृत्व वाली सरकार की तारीफ भी की और सीएम की पीठ थपथपाई. पीएम ने कहा कि हिमाचल में मेडिकल टूरिज्म की संभावनाएं बलवती हुई हैं. बिलासपुर में एम्स एक तरह से ग्रीन एम्स होगा. ऐसे में हिमाचल के दोनों हाथों में लड्डू होगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये सब संभव हुआ है जनता के वोट से. हिमाचल की जनता ने भाजपा को वोट देकर केंद्र में सरकार बनाई, यदि हिमाचल में जयराम सरकार ने बनती तो विरोधी दलों की सरकार विकास कार्यों में अड़ंगा लगाती. ऐसे में नरेंद्र मोदी ने इशारा किया कि आगामी चुनाव में भी डबल इंजन की सरकार बनाने की जरूरत है. पीएम ने कहा कि 2014 तक हिमाचल में दो सरकारी मेडिकल कॉलेज थे. आठ सालों में हमीरपुर, चंबा, नाहन में मेडिकल कॉलेज बने. एम्स का शुभारंभ हुआ है.
पीएम मोदी ने हिमाचल की जमकर तारीफ भी की. उन्होंने जेपी नड्डा को पार्टी का मार्गदर्शक और हिमाचल का बेटा कहा तो लुहणू मैदान में जोरदार तालियां बजीं. इस तरह उन्होंने जेपी नड्डा को भी अहमियत देकर हिमाचल की जनता के दिल में और गहरी जगह बनाने की कोशिश की. वहीं, पीएम ने मां नैणा देवी और बजिया बाबा जी को याद कर बिलासपुर की जनता को अपना मुरीद बना लिया. इस तरह से ये चुनाव प्रचार की शुरुआत कही जाएगी. पीएम ने कहा कि वे हिमाचल के बेटे हैं. आज की पीढ़ी ही नहीं, आने वाली पीढ़ी का ख्याल रखना उनका फर्ज है.
मेडिकल डिवाइस पार्क, बल्क ड्रग पार्क हिमाचल को मिलना बड़ी बात है. बल्क ड्रग पार्क देश के केवल तीन राज्यों में घोषित हुए हैं. इसी तरह मेडिकल डिवाइस पार्क भी चार राज्यों में बनेंगे. हिमाचल उनमें से एक है. मोदी ने कहा कि उन्होंने हिमाचल की रोटी खाई है और यहां का कर्ज उतारना उनका फर्ज है. यही नहीं, पीएम नरेंद्र मोदी ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन के क्षेत्र में शानदार काम करने के लिए सीएम जयराम ठाकुर के नेतृत्व वाली सरकार को शाबासी दी. इसके अलावा वैक्सीनेशन अभियान में अव्वल काम करने, ड्रोन पॉलिसी बनाने सबसे पहले बनाने पर भी हिमाचल सरकार की सराहना की. कुल मिलाकर पीएम नरेंद्र मोदी ने एम्स के लोकार्पण समारोह में हिमाचल चुनाव प्रचार का रणसिंघा भी फूंका और जयराम ठाकुर के लिए भी अहम इशारे किए.
ये भी पढ़ें-बिलासपुर में हिमाचली पारंपरिक वाद्ययंत्र रणसिंघा बजाते नजर आए पीएम नरेंद्र मोदी