शिमला: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर हिमाचल आ रहे (PM Modi Himachal tour) हैं. काशी के सांसद और पीएम छोटी काशी में आ रहे हैं. हिमाचल को अपना दूसरा घर कहने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर बार यहां की जनता से भावुक संवाद करते हैं. मंडी आने पर वे यहां के लोक व्यंजन झोल, मदरा और सेपू बड़ी, बदाणे का मीठा आदि का जिक्र करते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आठ साल में कई बार हिमाचल आ चुके हैं, लेकिन अपने दूसरे घर के लिए कोई बड़ा ऐलान नहीं किया है. ऐसे में इस बार चुनावी साल में हिमाचल की सियासी फिजाओं में ये सवाल तैर रहा है कि क्या पीएम नरेंद्र इस बार सेपू बड़ी और झोल से आदि से आगे बढ़ेंगे?
ये सवाल इसलिए तैर रहा है कि चुनावी साल में पीएम नरेंद्र मोदी भाजपा के प्रचार की लांचिंग इस रैली के जरिए करेंगे. इसलिए ये उम्मीद की जा रही है कि आदर्श आचार संहिता लगने से पहले पीएम हिमाचल के लिए कोई ऐलान कर सकते हैं. हालांकि अभी तक ये देखा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रैली के दौरान कोई स्पेसिफिक घोषणा नहीं करते हैं. ये अलग बात है कि केंद्र सरकार ने हिमाचल को बल्क ड्रग पार्क, मेडिकल डिवाइस पार्क, नेशनल इंपोर्टेंस का रेणुका प्रोजेक्ट और हाल ही में हाटी समुदाय को जनजातीय का दर्जा दिया है. ये भी संभव है कि पीएम मंडी की रैली में इनका जिक्र करें.
एक सवाल ये भी है कि मंडी की ये रैली युवाओं पर केंद्रित है. आयोजन को युवा गर्जना रैली का नाम दिया गया है. ऐसे में युवाओं के लिए कोई ऐलान हो सकता है, परंतु सवाल फिर यही उठता है कि आखिर ये ऐलान क्या हो सकता है. हिमाचल प्रदेश में युवाओं की सबसे बड़ी समस्या रोजगार सृजन है. रोजगार के लिए युवाओं को कोई बड़ा प्लेटफार्म नहीं है. बल्क ड्रग पार्क (Bulk Drug Park in Himachal) से जरूर हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा. वहीं, प्रदेश भर में ये चर्चा है कि चुनावी साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल से कोई बड़ा ऐलान कर सकते हैं. ये ऐलान ओल्ड पेंशन स्कीम की बहाली से जुड़ा हो सकता है. लेकिन ये सिर्फ आम जनता और शहर तथा कस्बों के टॉकिंग ग्रुप्स की मन की बात है.