हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कोरोना वायरस : होली मिलन कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे PM मोदी और जेपी नड्डा

हिमाचल, तेलंगाना, दिल्ली, ओडिशा, बिहार, झारखंड समेत कई राज्यों में कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं. देश में कोरोना वायरस के बढ़ते असर को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष इस साल होली मिलन समारोह में हिस्सा नहीं लेंगे.

PM Modi and JP Nadda will not participate in Holi meeting
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Mar 4, 2020, 2:01 PM IST

नई दिल्ली: कोरोना वायरस 72 देशों में फैल चुका है और अब भारत भी इसकी जद में आ चुका है. हिमाचल, तेलंगाना, दिल्ली, ओडिशा, बिहार, झारखंड समेत कई राज्यों में कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं. देश में कोरोना वायरस के बढ़ते असर को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष इस साल होली मिलन समारोह में हिस्सा नहीं लेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'दुनियाभर के विशेषज्ञों ने कोविड-19 कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए बड़ी संख्या में लोगों के एकत्रित होने वाले कार्यक्रमों को कम करने की सलाह दी है. इसलिए इस साल मैंने किसी भी 'होली मिलन' समारोह में न जाने का फैसला किया है.'

पीएम मोदी का ट्वीट

वहीं, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट कर कहा, 'दुनिया कोविड-19 कोरोना वायरस से जूझ रही है. कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के प्रयास किए किए जा रहे हैं. इसे ध्यान में रखते हुए इस वर्ष मैं न तो होली मनाऊंगा और न ही होली मिलन का आयोजन करूंगा. सुरक्षित रहें, स्वस्थ रहें.

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का ट्वीट

ABOUT THE AUTHOR

...view details