शिमला: अपने दोस्त को श्रद्धांजलि देने और सड़क हादसों से बचाव के साथ वनों का दायरा बढ़ाने के लिए ठियोग की भराना पंचायत के कराना गांव के युवकों ने पौधरोपण किया. युवाओं और वन विभाग के कर्मचारियों ने वन की खाली जगह और सड़क किनारे लगाए 300 पौधे लगाए.
सड़क हादसे में जान गवां चुके दोस्त को श्रद्धांजलि, दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सड़क किनारे किया पौधरोपण - road accident
ठियोग की भराना पंचायत के कराना गांव के युवकों ने सड़क हादसे में जान गंवा चुके अपने दोस्त को श्रद्धांजलि देने के लिए खाली जगह और सड़क किनारे किया पौधरोपण. लगाए गए 300 पौधे.
युवाओं का कहना है कि पहाड़ी इलाका होने के कारण हरदम सड़क हादसे का डर बना रहता है. उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले ही गांव में एक सड़क हादसा हुआ था, जिसमें गांव के एक युवक की मौत हो गयी थी, जबकि गाड़ी में सवार चार लोगों की जान गाड़ी के पेड़ में रुकने की वजह से बच गई थी. युवाओं का कहना है कि गांव में पहले पानी की समस्या नहीं थी, लेकिन धीरे-धीरे जनसंख्या बढ़ने के साथ वनों का दायरा कम हो गया. जिससे चोटियों में पौधों की वजह से पानी का स्तर बनता था वो खत्म हो गया और अब पानी की कमी हो गयी है. युवाओं का कहना है कि पूर्वजों ने जो वन संपदा हमारे लिए बचाए रखी उसे आगे भी बचाए रखना है, जिससे आने वाली पीढ़ी को फायदा हो और लोगों की जान बच सके.
बता दें कि प्रदेश में हर साल सड़क हादसों में कई लोगों की जान चली जाती है.वहीं, अगर इन युवाओं की तरह सरकार सड़क किनारे पेड़ लगाने की मुहिम चलाए तो सड़क हादसों पर रोक लग सकती है और साथ ही पर्यावरण के बदलाव को रोकने में भी मदद मिल सकती है. हालंकि बरसात के मौसम में प्रदेश सरकार आम लोगों की मदद से पौधरोपण कर पर्यावरण के संरक्षण को बढ़ावा दे रही है, जिसके लिए सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं के कर्मचारियों सहित गांवों के लोगों पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है.