हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शिमला शहर में नगर निगम चलाएगा पौधरोपण अभियान, शिक्षा मंत्री ने जाखू मंदिर से किया आगाज - वन विभाग

शहर को हरा-भरा रखने के लिए नगर निगम द्वारा सभी वार्डो में पौधरोपण करने का काम शुरू किया जा रहा है, जिसका आगाज शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने जाखू मंदिर से किया.

Plantation start in shimla

By

Published : Jul 24, 2019, 8:54 PM IST

शिमला: शहर को हरा-भरा रखने के लिए नगर निगम द्वारा सभी वार्डो में पौधरोपण करने का काम शुरू किया जा रहा है, जिसका आगाज शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने जाखू मंदिर से किया.

शिक्षा मंत्री सुरेशा भारद्वाज ने बताया कि प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि वो वनों के संरक्षण व संवर्द्धन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें. उन्होंने बताया कि पर्यावरण के संतुलन में वृक्षों की उपयोगिता अत्यधिक है, इसलिए प्रत्येक नागरिक को वनों का संरक्षण करना चाहिए.

शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने बताया कि जिस प्रकार हमारे पूर्वजों ने हमें अपार वन संपदा से स्वच्छ पर्यावरण विरासत में दिया है, उसी प्रकार हमारा भी कर्तव्य है कि हम अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर आने वाली पीढ़ी को शुद्ध जलवायु की सौगात दें. उन्होंने बताया कि पूरे विश्व में पर्यावरण के असंतुलन को केवल वृक्षारोपण द्वारा ही संतुलित किया जा सकता है. साथ ही प्रदेश सरकार द्वारा पौधारोपण के साथ-साथ वृक्षों के संरक्षण व संवर्द्धन पर बल दिया जा रहा है.

वीडियो

महापौर नगर निगम कुसुम सदरेट ने बताया कि नगर निगम हर साल पौधरोपण करता है, जिसकी शुरुआत इस बार जाखू से की जा रही है. उन्होंने बताया कि सभी वार्डो में खाली भूमि पर पौधे रोप जायेगे, जिसकी देखरेख नगर निगम द्वारा की जाएगी. वहीं, अगर पौधे सूख जाते है, तो वन विभाग द्वारा उन्हें दोबारा लगाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details