हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पीजी कॉलेज रामपुर के जागरूक छात्र संगठन ने लगाए 500 पौधे, दिया ये संदेश - plantation by pg college students

रामपुर के पीजी कॉलेज के जागरूक छात्र संगठन ने वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित करके 500 पौधे लगाए हैं. साथ ही उन्होंने लोगों से पर्यावरण को बचाने के लिए पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन में जनभागीदारी करने की अपील की है.

plantation by pg college students in rampur
पीजी कॉलेज का जागरूक छात्र संगठन

By

Published : Sep 9, 2020, 3:26 PM IST

रामपुर: पीजी कॉलेज के जागरूक छात्र संगठन ने शिंगला स्थित गुफा मंदिर के पास पौधारोपण अभियान के पहले चरण का आगाज किया है. इस क्षेत्र में संगठन के सदस्यों ने बुधवार को नेचर नीड्स अभियान के तहत सामाजिक दूरी की सावधानियों को बरते हुए 500 पौधे लगाए हैं.

पीजी कॉलेज के जागरूक छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं ने कहा कि इस साल प्रकाशित इंडिया स्टेट ऑफ फॉरेस्ट रिपोर्ट 2019 के मुताबिक प्रदेश में महज 27.72 प्रतिशत भूमि पर वन हैं. ये दूसरे हिमालयीय प्रदेशों से कम है. उन्होंने बताया कि पिछले 15 वर्षों में हिमाचल प्रदेश में फॉरेस्ट कवर तेजी से घटा है, जिसमें वृद्धि करना हर हिमाचली युवा का लक्ष्य है.

वीडियो.

वहीं, संगठन के युवाओं से आह्वान किया है कि परिस्थितियों को बेहतर बनाने के लिए सिर्फ विचार-विमर्श तक सीमित न रहें, बल्कि जमीनी स्तर पर भी कम करें और प्रदेश में पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन में जनभागीदारी करें.

जागरूक छात्र संगठन के संस्थापक सदस्य भूपेंद्र सिंह ने बताया कि संगठन का लक्ष्य इस साल के अंत तक 10 हजार अल्पाइन और ट्रॉपिकल किस्म के पौधे लगाने का है. उन्होंने कहा कि नवंबर में भी संगठन की ओर से ऐसी ही एक मुहिम छेड़ी जाएगी.

वहीं, पौधारोपण अभियान में अंजना, बबल आनंद, साक्षी राणा, रितेश नेगी, अतुल अरोड़ा, कुशल चौहान,अर्पण तंवर, गौरव जोशी, जितेंद्र, अतुल कुमार, बिट्टू राज, सचिन ने मुख्य रुप से भाग लिया.

ये भी पढ़ें:कोरोना संक्रमण से निपटने में सफल हुई हिमाचल सरकार : CM जयराम ठाकुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details