किन्नौर: जिले में किन्नौर फॉरेस्ट डिवीजन की ओर से पांच दिवसीय वृक्षारोपण अभियान का बुधवार को यूएफ अंडर फारेस्ट मेंबर (रल्ली) गांव में समापन किया गया. इसी बीच वन निगम उपाध्यक्ष सुरत नेगी और एसीएफ अनिल मौजूद रहे.
किन्नौर में वृक्षारोपण अभियान का हुआ समापन, 57 हेक्टेयर भूमि में लगाए गए 62 हजार पौधे
जिले में किन्नौर फॉरेस्ट डिवीजन की ओर से पांच दिवसीय वृक्षारोपण अभियान का समापन किया गया. वृक्षारोपण अभियान में 57 हेक्टेयर भूमि में 62,700 पौधे लगाए गए हैं.
Plantation Campaign ending in kinnaur
डीएफओ किन्नौर चमन राव ने बताया कि यूएफ रल्ली में 10 हेक्टेयर भूमि में 11 हजार पोधों का वृक्षारोपण किया गया. उन्होंने बताया कि पांच दिवसीय वृक्षारोपण अभियान में वन विभाग की ओर से 57 हेक्टेयर भूमि में 62,700 पौधे लगाए गए हैं. इसक अलावा ज्यादातर क्षेत्रों में देवदार और न्योजे के पौधे लगाए गए हैं.
बता दें कि 20 जुलाई से 24 जुलाई तक चलाए गए इस अभियान में निचार, भावानगर, कटगांव, किल्बा फॉरेस्ट रेंज में वृक्षारोपण किया गया.