हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

फिर टूटी गिरी पेयजल योजना की पाइपें, नाहन के कई हिस्सों में गहराया पेयजल संकट - नाहन में पानी का संकट

करीब सप्ताह भर से शहर के कई हिस्से पेयजल समस्या से दो-चार हो रहे हैं. पानी की नियमित आपूर्ति न होने के कारण सैंकड़ों लोगों को भारी दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं. हालांकि कई हिस्सों में लोगों को भरपूर पानी मिल रहा है तो कई हिस्से ऐसे भी हैं, जहां पर या तो आवश्कतानुसार पानी उपलब्ध नहीं हो रहा है या फिर पानी की बूंद तक नहीं टपक रही है.

नाहन के कई हिस्सों में गहराया पेयजल संकट
नाहन के कई हिस्सों में गहराया पेयजल संकट

By

Published : Sep 29, 2021, 2:09 PM IST

नाहन: जिला मुख्यालय नाहन को पेयजल आपूर्ति करने वाली गिरी पेयजल योजना की पाइप लाइनें धौण गांव में एक बार फिर से टूट गई है. लिहाजा नाहन शहर कई हिस्सों में पेयजल आपूर्ति ठप पड़ गई है. हालांकि जल शक्ति विभाग द्वारा क्षतिग्रस्त पाइपों की मरम्मत का कार्य जोरों पर चल रहा है. बुधवार शाम तक पाइपों की मरम्मत की उम्मीद है.

दरअसल करीब सप्ताह भर से शहर के कई हिस्से पेयजल समस्या से दो-चार हो रहे हैं. पानी की नियमित आपूर्ति न होने के कारण सैंकड़ों लोगों को भारी दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं. हालांकि कई हिस्सों में लोगों को भरपूर पानी मिल रहा है तो कई हिस्से ऐसे भी हैं, जहां पर या तो आवश्कतानुसार पानी उपलब्ध नहीं हो रहा है या फिर पानी की बूंद तक नहीं टपक रही है. ऐसे में एक बार फिर धौण गांव में गिरी पेयजल योजना के ध्वस्त होने से लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

वीडियो

मीडिया से बात करते हुए जलशक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता आशीष राणा ने कहा कि बीती रात करीब तीन बजे धौण गांव के समीप एक बार फिर पाइप लाइन टूटी है. भूस्खलन के चलते टूटे पाइप के ज्वाइंट को ठीक करने के प्रयास जारी है, जिसे शाम तक दुरूस्त कर दिया जाएगा. उन्होंने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि लोग पानी का सही तरीके से सदुपयोग करें, ताकि पेयजल संकट से बचा जा सके. उन्होंने कहा कि पिछले एक सप्ताह से गिरी पेयजल योजना की पाइपें टूट रही हैं, जिसे होल्ड किया जा रहा है.

बता दें कि 50 हजार की आबादी वाले नाहन शहर में लंबे समय बाद लोगों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है. वो भी ऐसे समय में जब शहर को तीन योजनाएं पेयजल आपूर्ति कर रही हैं. नाहन को गिरी उठाऊ पेयजल योजना से 44 लाख लीटर प्रतिदिन पेयजल आपूर्ति होती है, जिसकी लाइन सप्ताह भर से बार-बार क्षतिग्रस्त हो रही है. वहीं, शहर को खैरी पेयजल योजना से 10 लाख लीटर पानी की आपूर्ति होती है. जबकि एक अन्य प्रवाह पेयजल योजना नेहरस्वार से शहर को 6 लाख लीटर पानी मिल रहा है. लिहाजा शहर में कहीं पानी की आपूर्ति हो रही है, तो अधिकर हिस्सों में पेयजल संकट गहराया है.

ये भी पढ़ें: SURGICAL STRIKE के 5 साल: एक ऐसे कांग्रेसी जिन्होंने किया था सर्जिकल स्ट्राइक का स्वागत

ABOUT THE AUTHOR

...view details