हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

केदारनाथ में हिमाचल के तीर्थयात्री की मौत, अचानक तबीयत हुई थी खराब

By

Published : Jun 19, 2022, 7:42 AM IST

शनिवार को जंगलचट्टी में तैनात डीडीआरएफ टीम को सूचना मिली कि भैरव नाथ चिरबासा, एमआरपी में एक यात्री की अचानक तबीयत खराब हो गई है. सूचना पाकर डीडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर यात्री को कंडी के माध्यम से गौरीकुंड अस्पताल (Rudraprayag Gaurikund Hospital) पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने यात्री को मृत घोषित कर दिया.

Rudraprayag Gaurikund Hospital
केदारनाथ में हिमाचल के तीर्थयात्री की मौत

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा (Uttarakhand Chardham Yatra) चरम पर हैं, इस बार भारी तादाद में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. इसके साथ ही श्रद्धालुओं के मौत का आंकड़ा भी दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है. वहीं शनिवार को जंगलचट्टी में तैनात डीडीआरएफ टीम को सूचना मिली कि भैरव नाथ चिरबासा, एमआरपी में एक यात्री की अचानक तबीयत खराब हो गई है. सूचना पाकर डीडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर यात्री को कंडी के माध्यम से गौरीकुंड अस्पताल (Rudraprayag Gaurikund Hospital) पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने यात्री को मृत घोषित कर दिया.

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि केदारनाथ धाम की यात्रा पर आई यात्री की पहचान आशा भत्रा (57) पत्नी शुभाष भत्रा, गांव चकवाडी तहसील नूरपुर कांगड़ा हिमाचल प्रदेश के रूप में हुई है. अब तक केदारनाथ यात्रा में मरने वालों की संख्या 85 हो गई है.

बता दें कि उत्तराखंड में चारधाम यात्रा 2022 (Chardham Yatra 2022) में श्रद्धालुओं की संख्या रिकॉर्ड तोड़ रही है. चारों धामों में श्रद्धालुओं की संख्या 22 लाख करीब पहुंच गई है. आंकड़ों पर नजर डालें तो अबतक 21 लाख 93 हजार 277 श्रद्धालु चारधाम के दर्शन कर चुके हैं. सबसे ज्यादा श्रद्धालु बदरीनाथ धाम में पहुंचे हैं. जहां अभी तक 7,69,595 तीर्थयात्री बदरी विशाल का आशीर्वाद ले चुके हैं. चारधामों में अबतक 170 यात्रियों की मौत हो चुकी है.

केदारनाथ और बदरीनाथ में यात्रियों की संख्या:केदारनाथ में 6 मई से अभी तक 7 लाख 35 हजार 785 तीर्थ यात्री दर्शन कर चुके हैं. 18 जून आठ बजे तक 8,213 तीर्थ यात्री बाबा केदार का आशीर्वाद लिया. उधर, बदरीनाथ धाम में 8 मई से अभी तक 7 लाख 69 हजार 595 तीर्थ यात्री बदरी विशाल के दर्शन कर चुके हैं. शनिवार शाम 8 बजे तक 9,676 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं. ऐसे में बदरीनाथ और केदारनाथ पहुंचने वाले कुल तीर्थयात्रियों की संख्या 15,05,375पहुंच गई है.

ये भी पढ़ें:VIDEO: पैसों से भरा बैग छीनकर भागा बंदर, पेड़ के ऊपर बैठकर फेंकने लगा नोट

ABOUT THE AUTHOR

...view details