हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

टोंस नदी में गिरी पिकअप, 1 की मौत, 2 लापता - himachal pradesh hindi news

चौपाल क्षेत्र के नेरवा गुमा के पास बीती रात एक पिकअप दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. जिसमें तीन लोग सवार थे. जिनमें एक का शव बरामद हो गया है और दो अभी भी लापता हैं. वहीं, लापता युवकों की तलाश लगातार जारी है.

Pickup fell in Tons river, टोंस नदी में गिरी पिकअप
फोटो.

By

Published : Aug 16, 2021, 11:15 AM IST

शिमला:उपमंडल चौपाल क्षेत्र के नेरवा गुमा के पास बीती रात एक पिकअप दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. जिसमें तीन लोग सवार बताए जा रहे हैं. जिनमें एक का शव बरामद हो गया है और दो अभी भी लापता हैं.

जानकारी के अनुसार उपमंडल चौपाल के एनएच फेडीज गुमा मार्ग पर बीती रात लगभग 11 बजे के आसपास एक पिकअप संख्या एचपी 08ए 3697 जो कि टिकरी से सहारनपुर सेब लेकर जा रही थी अचानक गुमा के पास बैक होकर लगभग 500 मीटर गहरी खाई में गिरकर टोंस नदी में समा गई.

बताया जा रहा है कि इस पिकअप में 3 लोग सवार थे. जिसमें से दो व्यक्ति तेज पानी के बहाव होने के कारण अभी भी लापता हैं. थाना प्रभारी नेरवा रविंद्र शर्मा अपनी टीम सहित रात को ही घटनास्थल पर पहुंच गए थे और बचाव राहत कार्य में लगे हुए थे. बता दें कि जहां पर यह पिकअप दुर्घटनाग्रस्त हुई है वहां पर जाना काफी जोखिम भरा है.

एसडीएम चौपाल चेत सिंह ने कहा है कि हमने एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर भेज दी है. वहीं, खड्ड के किनारे पर एक डेडबॉडी बरामद हुई है. जिसकी पहचान बालक राम पुत्र फीम दास के रूप में की गई है. बालक राम का शव नदी के किनारे रेत के ऊपर पड़ा हुआ मिला है.

ये भी पढ़ें-HPU में राज्यपाल के कार्यक्रम से पहले SFI का हंगामा, सुरक्षाकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की

ABOUT THE AUTHOR

...view details