हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

SHIMLA: चौपाल में अनियंत्रित पिकअप खाई में गिरी, एक की मौत, दो घायल - Police Station Chaupal

शिमला जिले के चाैपाल में एक पिकअप अनियंत्रित होकर खाई में जा (Pickup accident in chopal of shimla) गिरी. जिसके चलते पिकअप में सवार एक व्यक्ति की माैत हाे गई, जबकि दाे लाेग गंभीर रूप से घायल हैं. पुलिस हादसे के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है.

Pickup accident in chopal
चौपाल में पिकअप दुर्घटनाग्रस्त

By

Published : May 23, 2022, 1:17 PM IST

शिमला:शिमला जिले के चाैपाल में एक पिकअप अनियंत्रित होकर खाई में जा (Pickup accident in chopal of shimla) गिरी. जिसके चलते पिकअप में सवार एक व्यक्ति की माैत हाे गई, जबकि दाे लाेग गंभीर रूप से घायल हैं. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक चाैपाल के ग्राम पंचायत बमटा बाबर में एक पिकअप नंबर एचपी 63-3453 सोमवार सुबह गहरी खाई में जा गिरी. इसमें तीन लाेग सवार थे, जिनमें नेपाली मूल के एक व्यक्ति ने माैके पर ही दम ताेड़ दिया, जबकि दाे लाेगाें काे चौपाल स्थित अस्पताल लाया गया. जहां दोनों का इलाज चल रहा है.

घटना के बाद स्थानीय लाेगाें ने इसकी सूचना पुलिस थाना चौपाल (Police Station Chaupal) को दी. जिसके बाद एसएचओ चौपाल और अन्य पुलिस कर्मी माैके पर पहुंचें और तफ्तीश शुरू की. दुर्घटना के कारणाें का फिलहाल पता नहीं लग पाया है. डीएसपी चाैपाल राजकुमार (DSP chopal Rajkumar) ने बताया कि पुलिस काे पिकअप के दुर्घटनाग्रस्त हाेने की सूचना मिली है. पुलिस जवानाें काे माैके पर भेजा गया है. दुर्घटना के कारण क्या रहे हैं? इसका पता जांच के बाद ही पता लग पाएगा. इसमें तीन लाेग सवार थे, जिसमें एक व्यक्ति की माैके पर ही मौत हो गई और दो लोग अभी घायल हैं.

ये भी पढ़ें:पांवटा साहिब: चंडीगढ़ देहरादून एनएच पर हादसा, ट्रक और HRTC बस में जोरदार टक्कर

ABOUT THE AUTHOR

...view details