शिमला: देश आज महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की 152वीं जयंती मना रहा है. इस अवसर पर शिमला के मशहूर ऐतिहासिक गेयटी थियेटर हिमाचल कला संस्कृति भाषा अकादमी की ओर से चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य सचिव राम सुभग सिंह ने किया. प्रदर्शनी में महात्मा गांधी के जन्म स्थान गुजरात के पोरबंदर से लेकर शहीदी दिवस तक की 93 तस्वीरें लगाई गईं हैं.
महात्मा गांधी ने शिमला में 10 यात्राएं की हैं, जिनके 12 फोटो प्रदर्शनी में लगाए गए हैं. प्रदर्शनी में स्कूली छात्र के साथ स्थानीय लोगों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया और गांधी के जीवन से प्रेरणा ली. मुख्य सचिव राम सुभग सिंह ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का शिमला से पुराना नाता रहा है. महात्मा गांधी की यादें शिमला से जुड़ी हैं और इन्हीं यादों को ताजा करने के लिए यह प्रदर्शनी लगाई है. उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी की यादों को सहेजने को लेकर आने वाले समय में बेहतर कार्य किया जाएगा.